
Gold
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी तराली, 112वीं वाहिनी जवानों ने साइकिल सवार तस्कर को आठ सोने के बिस्कुटों के साथ गिरफ्तार किया। बिस्कुटों का वजन 933 ग्राम है और जिसकी अनुमानित कीमत 54,60,662 रुपये है। पकड़े गए तस्कर की पहचान बबलू मोल्ला उत्तर 24 परगना के रूप में हुई।
112वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया की वह तस्करी में काफी दिनों से लिप्त हैं। उसने बताया कि ये सोना उसकी साइकिल में उसके पड़ोसी मोहसिन गाजी ने छुपाया था। इसके बाद ये सोना बीएसएफ की डॉमिनेशन लाइन पार करके मोहसिन गाजी को ही सौंपना था। लेकिन बीएसएफ जवानों ने उसे पहले ही चेकिंग के दौरान पकड़ लिया।
इससे पहले शनिवार को जिला मालदा के इलाके में सीमा चौकी कथकली, 115वीं वाहिनी के जवानों ने अपनी जिम्मेवारी के इलाके से 26 लाख से अधिक मूल्य का सोना जब्त किया था।