West Bengal:आईजी कोस्ट गार्ड बोले- हमें अपने आदर्श वाक्य पर नाज, दो साल में नहीं गई किसी की जान – West Bengal: Ig Coast Guard Said – We Are Proud Of Our Motto, No One Died In Two Years


Indian Coast Guard (Coast Guard, North East) IG Iqbal Singh Chauhan

Indian Coast Guard (Coast Guard, North East) IG Iqbal Singh Chauhan
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार

भारतीय तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड, उत्तर पूर्व) के आईजी इकबाल सिंह चौहान ने कहा कि हमें अपने आदर्श वाक्य ‘वयं रक्षाम:’ (हम रक्षा करेंगे) पर नाज है। पूरी कोस्ट गार्ड टीम इसी भावना से देश की सेवा कर रही है। जवानों की सतर्कता और तत्परता के चलते पिछले दो वर्षों में भारतीय समुद्री सीमा में किसी भी भारतीय की जान नहीं गई है। वे कोस्ट गार्ड के 47वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को खिदिरपुर डॉक पर आईएनएस विजय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। एक फरवरी को कोस्ट गार्ड का स्थापना दिवस होता है।

उन्होंने कहा, स्थापना काल से ही देश की सेवा में समर्पित कोस्ट गार्ड पूरी तरह से अपने आदर्श वाक्य वयं रक्षाम: यानि हम रक्षा करेंगे, की भावना के साथ देश की सेवा कर रहा है। इन वर्षों में कई कठिन समय आए लेकिन हमारे जवानों ने इसका डटकर मुकाबला किया। इसके साथ ही कोस्ट गार्ड का टैग लाइन ‘यत्र तत्र सर्वत्र’ यानि हम सब जगह हैं। हर जगह हमेशा हम अपनी सीमाओं और लोगों की रक्षा के लिए तत्पर हैं।

उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना के 46 सालों से भारतीय तटरक्षक बल भारत मां की सेवा के लिए पूरी क्षमता से जुड़ा हुआ है। समुद्री सीमा का इस्तेमाल मादक पदार्थों की तस्करी, घुसपैठ और हिंसा के इरादे से होता रहा है, लेकिन भारतीय समुद्री सीमाओं पर अपने गश्ती जहाजों, एयरक्राफ्ट और अन्य क्षमता के साथ मौजूद कोस्ट गार्ड के जवान 24 घंटे सजग हैं। उन्होंने बताया कि हाल के दौर में भारत सरकार ने भारतीय तटरक्षक बलों को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक एयरक्राफ्ट सुंदरवन जैसी दुर्गम जगहों पर सर्विलांस के लिए अत्याधुनिक डिवाइस और गस्ती के लिए हाई स्पीड और बहुउद्देशीय क्षमता वाले गश्ती जहाज उपलब्ध कराएं हैं। इससे कोस्ट गार्ड की ताकत और बढ़ी है। उन्होंने कहा, अपने आदर्श वाक्य के अनुरुप हम अपने देश की सीमाओं के लिए चौबीसों घंटे तत्पर हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: