हाइलाइट्स
Vivo Y100 को भारत में लॉन्च से पहले टीज किया गया है.
Vivo का नया फोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है.
फोन में 64MP का मेन कैमरा मिलने की उम्मीद है.
नई दिल्ली. वीवो ने Vivo Y100 को आधिकारिक तौर पर कंपनी के ट्विटर हैंडल से टीज किया है. इससे पता चलता है कि फोन के भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च हो सकता है. डिवाइस गीकबेंच, बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट और गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर देखा जा रहा है. डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंटिसिटी 900 चिपसेट, AMOLED डिस्प्ले, 64MP कैमरा और कई स्पेसिफिकेशंस मिलने की उम्मीद है.
टीजर के मुताबकि आगामी Vivo Y100 फोन कम से कम दो रंग पैलेट, रोज गोल्ड और ब्लू में उपलब्ध होगा. कंपनी पिछले कुछ समय से स्मार्टफोन को टीज कर रही है. वहीं लेटेस्ट टीजर से वीवो वाई100 के डिजाइन का भी पता चल गया है.
यह भी पढ़ें- Vivo X 90 सीरीज लॉन्च, खूबसूरत लुक और धांसू कैमरा से लैस है फोन, मिलेगी फ्लैशचार्जिंग
Vivo Y100 में फ्लैट बैक और राइट-एंगल कट साइड के साथ इंडस्ट्रियल लुक वाला डिजाइन मिलेगा. Vivo Y 100 की कीमत 27,000 रुपये से कम हो सकती है. डिवाइस के इसी महीने लॉन्च होने की उम्मीद है. फोन में कंपनी 5000 mAh की लंबी बैटरी दे सकती है.
Vivo Y 100 के संभावित स्पेसिफिकेशन
उम्मीद की जा रही है कि Vivo Y 100 मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से इसका इंटरनल स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है. डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले, HDR10+ और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा.
ट्रिपल कैमरा सेटअप
फोन में पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का टेरिटरी सेंसर और एक एलईडी फ्लैश होगा. डिवाइस के एंड्रॉयड 13 मोबाइल ओएस पर आधारित फनटचओएस यूआई स्किन पर चलने की उम्मीद है. Vivo Y100 में 5G कनेक्टिविटी की पेशकश की उम्मीद है.
Vivo X 90 सीरीज
हाल ही में वीवो ने Vivo X 90 सीरीज लॉन्च कर दी है. सीरीज को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया है, जिसमें वीवो एक्स90, वीवो एक्स90+ और वीवो एक्स90 प्रो शामिल हैं. प्रो मॉडल केवल चीन में लॉन्च होगा, जबकि अन्य दो मॉडल अन्य बाजारों में भी उपलब्ध होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mobile, Mobile Phone, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi, Vivo
FIRST PUBLISHED : February 05, 2023, 14:25 IST