urfi javed new dress, मलाइका अरोड़ा ने पहना उर्फी जावेद जैसा आउटफिट, मगर लाइमलाइट चुराने में आगे निकलीं लोलो – malaika arora in black bodysuit looks like uorfi javed outfit but karisma kapoor catch all limelight at amrita birthday


मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। उनकी ड्रेसेस का सिलेक्शन बी-टाउन की पार्टीज में ज्यादातर सबसे हटकर देखने को मिलता है। हालांकि इस बार ऐसा नहीं हुआ और इसी कारण उनके लेटेस्ट लुक पर जंग झिड़ गई। दरअसल, अपनी बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora Birthday Party) की बर्थडे पार्टी में हसीना ब्लैक कलर का जो बॉडीसूट पहनकर पहुंची थीं, उस तरह का आउटफिट पिछले दिनों उर्फी जावेद भी पहन चुकी हैं। उर्फी को उसी तरह के आउटफिट में देखा गया था और ये तो सभी जानते हैं कि वह अपनी ड्रेस खुद ही डिजाइन करती हैं, जिस कारण मलाइका को कॉपी कैट कहा जा रहा है। हालांकि अमृता की पार्टी में सबसे ज्यादा लाइमलाइट चुराने में करिश्मा कपूर आगे रहीं। (फोटोज साभार – योगेन शाह, इंस्टाग्राम@etimes)

बॉडीसूट पहनकर पहुंची मलाइका अरोड़ा

बॉडीसूट पहनकर पहुंची मलाइका अरोड़ा

सबसे पहले मलाइका अरोड़ा के लुक पर नजर डालते हैं, जो ब्लैक कलर का रिवीलिंग टॉप और पैंट्स पहनकर पहुंची थीं। अर्जुन कपूर के साथ पहुंची इस हसीना ने ब्लैक इल्यूजन क्रिएट करने वाला बॉडीसूट पहना था, जिसे उन्होंने फैशन ब्रैंड Mugler से पिक किया था। इस टॉप में शीयर फैब्रिक को जोड़ा गया था, जिसके साथ बने हुए पैनल्स में उनकी स्किन शो होती हुई दिख रही थी। इस बॉडीसूट के साथ मलाइका ने Gucci ब्रैंड के पैंट्स पहने थे।

उर्फी ने पहले पहना था आउटफिट

उर्फी ने पहले पहना था आउटफिट

हसीना के इन कॉटन पैंट्स पर जी की इंटरलॉकिंग डिजाइन नजर आ रही थी और उन्होंने मैचिंग ब्रैंड की ब्राउन बेल्ट कैरी की थी। इस आउटफिट के साथ पम्पस भी अटैच्ड थे, जो उनके लुक को बहुत ही स्टाइलिश बना रहे थे। मलाइका ने अपने इस आउटफिट के साथ रेड क्लच बैग, मिनिमल मेकअप और बन के साथ राउंड-ऑफ किया था। अब अगर उर्फी जावेद के लुक पर ध्यान देंगे आप, तो वह भी ब्लैक बॉडीसूट में नजर आ रही हैं, जिसके साथ शीयर फैब्रिक अटैच था। हसीना का ये आउटफिट बहुत ही आईकैची था, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया था।

मिनी स्कर्ट पहन इवेंट में पहुंची आलिया भट्ट लगी क्यूट सी बच्ची, मां बनने के बाद ऐसा लुक जीत रहा सबका दिल

शॉर्ट ड्रेस में पहुंची करिश्मा कपूर

शॉर्ट ड्रेस में पहुंची करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर इस पार्टी में भले ही सिंपल लुक में पहुंची थीं, लेकिन उनका स्टाइल देखने लायक था। वह रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने हुए दिखाई दीं। इस आउटफिट पर मल्टीकलर के फ्लोरल प्रिंट्स बने दिख रहे थे, जिसमें वाइट, येलो, ब्लैक, ग्रीन और लाइट ब्लू जैसे कलर्स नजर आ रहे थे। बलून स्लीव्स के साथ इसमें फ्रंट पर कॉलर डिटेल थी।

चुटकियों में पाएं ऐसा लुक

चुटकियों में पाएं ऐसा लुक

अदाकारा की इस ड्रेस में टायर्ड डिटेल नजर आ ऱही थी। इस ईजी गोइंग लुक को कम्पलीट करने के लिए करिश्मा ने फज-फ्री ड्रेस के साथ ब्लैक स्टाइलिश कोन हील्स पहनी थी और ग्रीन कलर का स्लिंग बैग कैरी किया था। टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई लोलो ने नैचुरल टोन मेकअप के साथ रेड लिप शेड लगाया था और बालों को स्लीक बन में स्टाइल किया था। इस तरह के लुक के लिए आप कभी भी कुछ मिनट में तैयार हो सकती हैं।

अपनी ही बेटी पर भारी पड़ गई 53 साल की भाग्यश्री, साड़ी पहन खूबसूरती से दे डाली मात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: