
बजट पेश करते वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना साथ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में सहारनपुर जनपद को 67 करोड़ रुपये की सौगात मिली है। इससे जनपद में विकास कार्यों को पंख लगेंगे। सिद्धपीठ मां शांकभरी देवी मंदिर क्षेत्र का पर्यटन स्थल रूप में विकास किया जाएगा। इसके लिए बजट में इस वित्तीय वर्ष में 50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए है।
बेहट तहसील में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए करीब सात करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं जनपद में शहद के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए शहर उत्कृष्टता केंद्र बनाया जाएगा, जिसके लिए बजट में 10 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है।
सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां पर जनपद के अलावा देश भर से श्रद्धालु मां के दर्शन को आते हैं। मां शाकंभरी देवी मंदिर का विकास योगी सरकार की प्राथमिकता में है। जनपद में विश्वविद्यालय की स्थापना भी मां शाकंभरी के नाम से की है। हर चुनाव की जयघोष भी भाजपा सहारनपुर की करती है। बुधवार को पेश किए गए बजट में मां शाकंभरी देवी मंदिर क्षेत्र का विकास पर्यटन स्थल के रूप में करने की घोषणा की है। इसके लिए इस वित्तीय वर्ष में 50 करोड़ रुपये का बजट जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: शादी की खुशियों में मातम: पिता-पुत्र की मौत से मचा कोहराम, नहीं बचा कोई कमाने वाला, आज जानी थी भतीजे की बरात