Tourist Himachal:वर्ष 2022 में हिमाचल आए 1.27 करोड़ से अधिक पर्यटक, पुलिस ने सांझा किए आंकड़े – More Than 1.27 Crore Tourists Came To Himachal In The Year 2022, Police Shared The Figures


सैलानी शिमला(फाइल)

सैलानी शिमला(फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

 वर्ष 2022 में 1,27,55,373 रिकॉर्ड पर्यटक हिमाचल पहुंचे। वर्ष 2021 में इनकी संख्या 56,32,270 थी। इनमें देसी और विदेशी पर्यटक शामिल हैं। यातायात, पर्यटक और रेलवे पुलिस ने सोमवार को समीक्षा बैठक में से आंकड़े साझा किए हैं। प्रदेश में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो गृह मंत्रालय के आदेशानुसार हिमाचल पुलिस के पर्यटक यातायात और रेलवे विभाग ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया है। इसमें पर्यटक पॉलिसी विषय पर सोमवार को सभी जिलों के 35 पुलिस प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण का शुभारंभ उप पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं पर्यटन गुरदेव चंद ने किया। कहा कि पर्यटक पुलिस की प्राथमिकता विदेशी और देसी पर्यटकों का मार्गदर्शन, सुरक्षा, धोखेबाजों, छेड़छाड़, नशीले पदार्थों से बचाव के लिए परिवहन और आवास सुविधा देना है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवीर सिंह राठौर ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में मुख्य प्रवक्ता हिमाचल विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवक्ता डॉ. प्रीति कंवर नागपाल, एचआईएचएम कुफरी मुकुल डिमरी आदि शामिल रहेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: