पाकिस्तान के एक स्कूल में एक मास्टर जी पढ़ा रहे थे।
मास्टर जी बोले: बेटे बताओ हमारे पाकिस्तान में पानी की इतनी कमी क्यों है?
जुम्मन: मास्टरजी, अब्बू बताते हैं कि हमारे देश में एक ही हैंडपंप हुआ करता था,
जिसे भारत से आए तारा सिंह ने उखाड़ दिया था।
बस तभी से पानी की बड़ी किल्लत है।
2.
पति- सेल्फ कंट्रोल करना तो कोई तुमसे सीखे।
पत्नी (खुश होकर)- वह तो है लेकिन किस बात पर?
पति- शरीर में इतनी शुगर है लेकिन मजाल है, कभी जुबान पर आने दो
पति अपनी इस बात को लेकर अगले चार दिन तक पछताता रहा।
3.
बाप बेटे को प्यार से समझाते हुए बालो-तुम मुझे अब अपना दोस्त समझ सकते हो…
कुछ देर बाद…
बेटा- सुन दया शंकर, पड़ोस वाले मिश्रा की बेटी का मोबाइल नंबर का जुगाड़ लगा…
तेरे दोस्त का उस पर दिल आ गया है…
फिर क्या चप्पल से हुई खूब पिटाई!
4.
टीटू- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है?
शौंटी- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था।
टीटू- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
शौंटी मेरी पत्नी का नाम तपस्या है।
लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया
“Happy Birthday समस्या”।
5.
एक महिला अपना इलाज करने डॉक्टर के पास गई
महिला- डॉक्टर साहब, मेरा ब्लड प्रेशर कभी लो और कभी हाई हो जाता है
डॉक्टर- अगर आपका ब्लड प्रेशर हाई तो मायके वालों से 20 मिनट तक बात कर लिया करें….
और अगर Low हुआ करें तो
अपने ससुराल वालों से 5 मिनट बात करें….
आपको चुटकियों में आराम मिल जाएगा
.
.
.
ये भी पढ़ें-