परेशान तमन्ना को मां ने बताया नुस्खा

तमन्ना ने शेयर किया कि काम के कारण उनके चेहरे पर ज्यादातर समय मेकअप लगा रहता है। इससे स्किन पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि इतना सब केमिकल यूज करने के बाद वो चाहती थीं कि वह अपने चेहरे पर कुछ नैचरल इस्तेमाल करें। ऐसे में उनकी मां ने उन्हें एक घरेलू नुस्खा बताया, जिसे वह आज भी फॉलो करती हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@ tamannaahspeaks)
फेस स्क्रब

अदाकारा ने चेहरे को क्लीन करने वाले घरेलू स्क्रब की रेसिपी शेयर करते हुए बताया कि इसे बनाने के लिए तीन चीजें चाहिए:
- चंदन
- कॉफी
- शहद
स्क्रब बनाने के लिए
स्क्रब बनाने के लिए वह एक चम्मच चंदन, एक टेबलस्पून ऑर्गैनिक रॉ हनी और कॉफी डालती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि कोशिश करना चाहिए कि ऐसे इंग्रिडिएंट्स चुने जाएं, जो ऑर्गैनिक या फिर रॉ हों। ये स्किन को ज्यादा फायदा पहुंचाते हैं। तमन्ना ने सलाह दी कि जिन लोगों की स्किन ड्राई है, वो इस मिक्स में शहद की मात्रा को बढ़ा सकते हैं।
लगाने का तरीका

- तीनों चीजों से तैयार मिक्स को तमन्ना अपने चेहरे पर ईवनली अप्लाई करती हैं। एक्ट्रेस ने शेयर किया कि वह आंखों के पास वाले हिस्से पर इसे लगाने से बचती हैं, क्योंकि वो हिस्सा काफी सेंसेटिव होता है।
- स्क्रब का मिक्स चेहरे पर लगाने के बाद तमन्ना हल्के हाथों से स्क्रबिंग शुरू करती हैं। इसे कुछ मिनट करने के बाद वह करीब 10 मिनट के लिए पेस्ट को चेहरे पर लगा छोड़ देती हैं और फिर फेस वॉश कर लेती हैं।
ठंड हो या गर्मी, लगाती हैं ये फेस पैक

- तमन्ना ने शेयर किया कि फेस क्लीन के बाद वह हाइड्रेशन को लॉक करने के लिए घर पर तैयार फेस पैक लगाती हैं। इसके लिए वह बेसन, दही और गुलाब जल को मिलाती हैं।
- एक्ट्रेस ने कहा कि गुलाब जल उनकी स्किन की रेडनेस को कम करने में मदद करता है।
- अदाकारा ने ये भी शेयर किया कि जब वह किसी ठंडी जगह पर शूट कर रही होती हैं, तो वह पहले स्टीम लेती हैं, ताकि पोर्स ओपन हो जाएं और फिर वह बेसन, ठंडा दही और गुलाब जल से तैयार पैक को लगाती हैं।
बेसन का पैक यूं लगाती हैं तमन्ना

- तमन्ना भाटिया तैयार पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाती हैं। स्क्रब से उलट वह पैक को आंखों के नीचे वाले हिस्से पर भी अप्लाई करती हैं।
- अदाकारा ने बताया कि अगर आपको इस पैक से चेहरे पर क्लेन्जिंग इफेक्ट चाहिए, तो इसे थोड़ा थिक बनाएं।
- वहीं अगर चेहरे पर ज्यादा हाइड्रेटिंग और मॉइस्चराइजिंग इफेक्ट चाहिए तो उस दिन पैक में दही की मात्रा ज्यादा रखें।
- पैक को 10 मिनट चेहरे पर रखने के बाद तमन्ना सादे पानी से फेस वॉश करती हैं।
कैमरे पर दिखाया पैक का असर
तमन्ना ने फेस पैक लगाने के बाद अपनी स्किन पर दिखने वाले इसके असर को भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि इसके उपयोग के बाद उनकी त्वचा ज्यादा कोमल और साफ हो गई। अदाकारा ने कहा कि इतने दिनों तक लगातार काम करने के बाद उन्हें इस स्किन केयर की काफी जरूरत थी।
ये भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया गजब नुस्खा, देखते-देखते गायब हो गई चेहरे की सूजन
(डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए टिप्स के कारगार होने की एनबीटी पुष्टि नहीं करता है। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। स्किन से जुड़ी किसी भी समस्या या इलाज के लिए डॉक्टरी सलाह जरूर लें।)