नई दिल्ली. कहते हैं समय हमेशा एक जैसा नहीं रहता. क्रिकेट में भी यह बात लागू होती है. कई क्रिकेटर्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की लेकिन अंत ठीक नहीं रहा. भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को शतक से वंचित करने वाला स्पिनर आज ऑस्ट्रेलिया में बस चलाने का मजबूर है. स्पिनर सूरज रणदीव (Suraj Randiv) से हम सभी भलीभांति वाकिफ हैं. यही वह गेंदबाज था जो साथी के बहकावे में आकर ‘घिनौनी’ हरकत करने को मजबूर हुआ.
सहवाग साल 2010 में वनडे ट्राएंगुलर सीरीज खेल रहे थे. श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में वह 99 रन पर बैटिंग कर रहे थे. तब वीरू बेहतरीन लय में थे और उन्हें अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी. भारतीय टीम को भी जीत के लिए इतने ही रन की दरकार थी. सभी की नजरें सहवाग पर थी लेकिन श्रीलंकाई स्पिनर सूरज रणदीव ने साथी खिलाड़ी के बहकावे में आकर नो बॉल फेंक दी जिसपर सहवाग ने छक्का तो जड़ दिया लेकिन यह रन उनके खाते में नहीं जुड़ा. भारत मुकाबले को तो जीत गया लेकिन सहवाग को 99 रन पर ही नाबाद लौटना पड़ा.
यह भी पढ़ें:भारत के खिलाफ ODI सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान.. धाकड़ ऑलराउंडर्स की वापसी
आज चूकना नहीं.. टीम इंडिया की नजर फाइनल के टिकट पर .. जानें भारत- ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI
तिलकरत्ने दिलशान के कहने पर किया ये काम
तब खबर आई की रणदीव ने तिलकरत्ने दिलशान के कहने पर यह काम किया है. हालांकि बाद में उनपर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक मैच का बैन भी लगाया. दो साल पहले सूरज रणदीव की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं जिसमें वह बस चलाते हुए देखे गए थे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो श्रीलंका का यह स्पिनर ऑस्ट्रेलिया में बस चलाता है और वह एक लोकल क्लब से क्रिकेट भी खेलते हैं.
चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रह चुके हैं सूरज रणदीव
सूरज रणदीव साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे. उन्होंने श्रीलंका के लिए अपना घरेलू मैच अप्रैल 2019 में खेला था. रणदीव उस श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रहे जो साल 2011 वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2012 में आईपीएल चैंपियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स टीम का भी रणदीव हिस्सा रह चुके हैं. इस ऑफ स्पिनर ने श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट, 31 वनडे और 7 टी20 मैच खेले. उन्होंने इस दौरान टेस्ट में 43 विकेट लिए जबकि वनडे में उनके नाम 36 विकेट दर्ज हैं. टी20 में रणदीव ने 7 विकेट अपने नाम किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs SL, India Vs Sri lanka, Virender sehwag
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 09:56 IST