Snowfall Himachal:हिमाचल के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी, 148 सड़कें और 200 बिजली ट्रांसफार्मर ठप – Himachal Weather: Snowfall In The Higher Reaches, Many Roads And Power Transformers Disrupted


हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। प्रदेश की ऊंची चोटियों सहित लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, शिमला जिले के ऊपरी भागों में हिमपात हुआ है। इससे प्रदेश में शीतलहर फिर बढ़ गई है। राजधानी शिमला में बारिश हुई है। ताजा बर्फबारी से ऊंचाई वाले भागों में दुश्वारियां बढ़ गई हैं। बर्फबारी से 148 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। वहीं, राज्य में 200 बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित हैं। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे अधिक 130 सड़कें बंद हैं। चंबा में नौ सड़कों पर आवाजाही ठप है। इसी तरह चंबा जिले में 137 बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़ गए हैं। कुल्लू में 53 व शिमला में नौ ट्रांसफार्मर बाधित हैं।

 बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शिमला का न्यूनतम तापमान 4.4, सुंदरनगर 7.1, भुंतर 7.6, कल्पा माइनस 1.0, धर्मशाला 8.4, ऊना 9.2, नाहन 9.0, केलांग माइनस 6.5, पालमपुर 7.5, सोलन 5.0, मनाली 5.0, कांगड़ा 10.5, मंडी 8.3, बिलासपुर 7.5, हमीरपुर 8.1, चंबा 9.5, डलहौजी 2.9, जुब्बड़हट्टी 8.0, कुफरी 3.1, कुकुमसेरी माइनस 3.9, नारकंडा 0.3, रिकांगपिओ 1.6, सेऊबाग 5.5, धौलाकुआं 7.7, बरठीं 12.2 और पांवटा साहिब में 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर व पांगी में ताजा बर्फबारी से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। पांगी में देर रात से बर्फबारी का क्रम जारी है। यहां आठ इंच से अधिक हिमपात हुआ है। भरमौर में भी काफी बर्फबारी हुई है। जिले के निचले क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है।

करीब एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने के बाद जिला कुल्लू व लाहौल-स्पीति के ऊपरी इलाकों में फिर बर्फबारी हुई है। जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। बर्फबारी के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।  

वहीं, जनजातीय क्षेत्र लाहौल के दारचा-शिंकुला दर्रा सड़क से बर्फ हटाते समय पहाड़ी से गिरे हिमखंड की चपेट में आए बीआरओ के लापता एक कामगार की तलाश की जाएगी। हालांकि, लाहौल में रात से बर्फबारी हो रही है। वहीं दो अन्य कामगारों का केलांग अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा। हिमखंड गिरने से सीमा सड़क संगठन के तीन कामगार दब गए थे।

राजधानी शिमला के साथ लगते पर्यटन स्थल कुफरी, नारकंडा और खड़ापत्थर, चौपाल के खिड़की में सोमवार सुबह ताजा बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद किसान-बागवान को सूखे की स्थिति से राहत मिलने की उम्मीद जगी है। हल्की बर्फबारी के बाद फिलहाल वाहनों की आवाजाही सुचारू चल रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: