snatching in delhi, Delhi-NCR Crime: झपटमारों से भिड़ी प्रॉजेक्ट मैनेजर बाइक से गिरी, चेहरे की हुई सर्जरी – crime news in hindi woman fight with snatchers got injured


एनबीटी न्यूज, नोएडाः चौराहों पर लगे हाईटेक कैमरे और पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी के दावों के बीच सड़क पर वारदात बढ़ती ही जा रही है। बेखौफ बदमाशों ने बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास ऐप बेस्ड बाइक से घर जा रही कंपनी की प्रॉजेक्ट मैनेजर से उनका बैग छीनने की कोशिश की। छीनाझपटी के दौरान युवती बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके चेहरे पर गहरे चोट के निशान आए हैं। गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां युवती के चेहरे की सर्जरी करनी पड़ी। यह घटना शुक्रवार शाम की है। अस्पताल में भर्ती युवती की सेहत में सुधार के बाद उनके भाई की शिकायत पर सेक्टर 39 थाना पुलिस ने ने रविवार को केस दर्ज किया है। आंकड़ों के मुताबिक, झपटमारी की रोज 6 वारदात सामने आ रही है।

पुलिस को दी शिकायत में गुड़गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी बहन अमेरिका बेस्ड आईटी कंपनी में प्रॉजेक्ट मैनेजर हैं। वह नोएडा में किराये का फ्लैट लेकर रहती हैं। शुक्रवार को वह किसी काम से लाजपत नगर (दिल्ली) गई थीं। शाम करीब 4 बजे ऐप बेस्ट बाइक से सेक्टर 70 स्थित अपनी सोसायटी में लौट रही थीं। इसी दौरान कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन से बाइक सवार दो बदमाश उनके पीछे लग गए। सेक्टर 37 बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज से कुछ कदम आगे बदमाशों ने उनसे हैंड बैग छीनने की कोशिश की। उन्होंने इसका विरोध किया। बाइक सवार बदमाशों ने दोबारा कोशिश की। छीनाझपटी में उनकी बहन चलती बाइक से गिर गइं। उनके चेहरे पर गंभीर चोट आई। उन्हें लहूलुहान देख बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद ऐप बेस्ड बाइक चालक भी डर के कारण युवती को वहीं छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद किसी तरह से युवती ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवती को सेक्टर 27 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर इलाज के बाद युवती का इलाज चल रहा है।

युवती के भाई की शिकायत पर मामले को दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की दो टीमों को जांच के लिए लगाया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। सर्विलांस सेल की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।

आशुतोष द्विवेदी, एडीसीपी नोएडा

चेहरे पर आई गंभीर चोट

युवती के भाई ने बताया घटना में उनकी बहन के चेहरे पर गंभीर चोट आई है। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उनके चेहरे की तत्काल सर्जरी करने के लिए कहा। उनकी बहन की 4 तारीख को चेहरे की सर्जरी की गई। अब ठीक होने में काफी समय लगेगा। डॉक्टरों के मुताबिक युवती के सेहत में सुधार हो रहा है। पुलिस को दी शिकायत में युवती के भाई ने बताया उनकी बहन के साथ घटना तीन फरवरी को हुई थी। बहन को अस्पताल में भर्ती कराने के कारण वह इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को नहीं दे पाए। अब उनकी बहन की सेहत में सुधार हो रहा है। इसके बाद मामले में उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 39 थाने में केस दर्ज कराया है।

500 मीटर के दायरे में दो पुलिस चौकी

युवती के साथ जिस जगह पर बाइक सवार बदमाशों ने झपटमारी की कोशिश की, वहां से 500 मीटर के अंदर में 2 पुलिस चौकियां हैं। साथ ही फुटओवर ब्रिज के पास भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इसके बाद भी बदमाश युवती का पहले पीछा करते हैं। इसके वारदात वारदात की कोशिश करते हैं। जब कामयाब नहीं हो पाते तो मौके से फरार हो जाते हैं। इस स्थान पर पहले भी कई लोगों के साथ स्नैचिंग और कैब में बैठा कर लूटपाट की वारदात हो चुकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *