shraddha arya, श्रद्धा आर्या ने पति पर लुटाया इतना प्यार, टाइट फिटिंग की स्लिट ड्रेस में कैमरे के सामने दिए बेधड़क पोज – shraddha arya looks stylish in blue thigh slit midi dress with husband rahul nagal


टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) फेम श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) आए दिन अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनका हर एक अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है। श्रद्धा उन हसीनाओं में से एक हैं, जो लाइफ को फूल इंजॉए करती हैं और साथ में अपने पति राहुल नागल को भी इसमें शामिल कर लेती हैं। हाल ही में हसीना पति राहुल के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दीं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। स्लिट ड्रेस में अदाकारा अपना फैशनेबल अंदाज दिखा रही हैं और उन्होंने ये भी बताया कि उनके पति बाहर जाने के लिए शॉर्ट्स से बाहर नहीं आना चाहते। (फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @sarya12)

पति के साथ श्रद्धा की मस्ती

पति के साथ श्रद्धा की मस्ती

श्रद्धा आर्या अक्सर ही अपने पति राहुल नागल के साथ कोई ना कोई फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने क्वालिटी टाइम की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लू कलर की ड्रेस पहने हुए दिख रही हैं। हसीना के साथ उनके पति ने भी ट्यूनिंग करते हुए ब्लू टी-शर्ट पहनी थी।

स्ट्रैप्स ने बना दी बात

स्ट्रैप्स ने बना दी बात

श्रद्धा की इस ड्रेस में कमर तक टाइट फिटिंग दी गई थी, जिसमें उनका बॉडी शेप शो होता हुआ दिखाई दे रहा था। हसीना ने अपने बढ़े हुए वजन को भी बड़े ही बिंदास तरह से फ्लॉन्ट किया, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था। वहीं ड्रेस में दी गई नूडल स्ट्रैप्स ऊम्फ फेक्टर बढ़ाने का काम कर रही थी। इस तरह की आउटफिट नाइट पार्टीज के लिए एकदम बेस्ट रहती हैं।

छह महीने की प्रेग्नेंट गौहर खान ने इन कपड़ों में बेबी बंप किया फ्लॉन्ट, 39 की उम्र में लग रहीं गजब की खूबसूरत

कट्स हुए हाईलाइट

कट्स हुए हाईलाइट

हसीना की इस आउटफिट में स्ट्रैप्स के साथ डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई थी, जो उनके लुक में हॉटनेस ऐलिमेंट जोड़ने का काम कर रही थी। वहीं एक तरफ साइड में दिया गया थाई-हाई स्लिट उनके टोन्ड लेग्स को शो कर रहा था। श्रद्धा ने ऐसे पोज अपनी तस्वीरें क्लिक कराई थीं, जिसमें उनकी ड्रेस के बोल्ड एलिमेंट्स हाईलाइट होते हुए नजर आ रहे थे।

यूं दिए रोमांटिक पोज

यूं दिए रोमांटिक पोज

इस तरह की ड्रेसेस के साथ हेवी जूलरी कैरी करने की जरूरत नहीं होती है। ऐसा ही कुछ श्रद्धा ने भी किया था। उन्होंने कानों में ड्रॉपडाउन ईयररिंग्स पहने थे और बालों को हाई बन में स्टाइल किया था। मेकअप के लिए डेवी फाउंडेशन, आईलाइनर, ब्राउन लिप शेड, शार्प कॉन्टोर के साथ रोजी चीक्स से राउंड-ऑफ किया था। हसीना से आप सिर्फ फैशन ही नहीं बल्कि पति के साथ दिए गए रोमांटिक पोज के भी टिप्स ले सकती हैं।

मिनी स्कर्ट पहन इवेंट में पहुंची आलिया भट्ट लगी क्यूट सी बच्ची, मां बनने के बाद ऐसा लुक जीत रहा सबका दिल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: