
घटना स्थल पर मौजूद लोग और पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिवपुरी जिले में करैरा कस्बे के वार्ड क्रमांक आठ की ब्लॉग वाली गली में रहने वाली 35 साल की सुखवती जाटव गुरुवार को घर के बाहर बैठी हुई थी। इसी दौरान सुखवती का पति अमर सिंह ने अपनी बीवी की पिटाई शुरू कर दी है। गुस्साए पति ने पहले अपनी बीवी की जमकर मारपीट की, इसके बावजूद भड़के पति ने दांतों से नाक को काट दिया। पड़ोसियों ने मारपीट की शिकायत डायल 100 को की, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले पति मौके से भाग निकला। डायल 100 ने महिला को करैरा थाने पहुंचाया, जहां पीड़ित महिला ने इसकी लिखित शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई।
पुलिस ने शिकायत के बाद महिला को मेडिकल के लिए भेज जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पीड़ित सुखवती जाटव के अनुसार, उसका पति अमर सिंह उसके नाम पर दो लाख रुपये का लोन निकालने की जिद कर रहा था। इसके लिए वह लगातार दबाव बना रहा था। इसी के चलते गुरुवार को उसके पति ने मारपीट करते हुए उसकी नाक तक काट दी।
साथ ही महिला ने बताया, पति लगातार उसके साथ मारपीट करता रहता है। वह कई बार अपने पति के हाथों पीट चुकी है, लेकिन समाज में बदनामी के डर के कारण वह हमेशा चुप रहती थी। लेकिन कुछ दिनों से उसका पति लगातार उसे टॉर्चर कर रहा था और उसके साथ मारपीट करता आ रहा था। साथ ही उसका कहना है कि उसका पति उसके नाम पर दो लाख का लोन निकालने वाली के लिए लगातार दबाव बना रहा था, लेकिन पीड़िता का कहना है कि लोन लेने के बाद वह इन रुपयों का क्या करेगा, वह नहीं बता रहा था। उसने कई बार मना किया, लेकिन उसकी जमकर मारपीट की और दांतों से उसकी नाक काट डाली।
वहीं, मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित महिला ने बताया है कि पति आए दिन उसकी मारपीट करता है और उस पर लोन दिलवाने के नाम पर दबाव बनाता था। आरोपी पति ने दांतों से उसकी नाक को काट दिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।