
(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सामूहिक दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 20 साल की युवती का पहले कट्टे की नोक पर अपहरण किया गया, फिर उसे जंगल में बंधक बनाकर दो महीने तक दुष्कर्म किया गया। युवती मौका मिलते ही हैवानों के चंगुल से छूटी और पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार मामला शिवपुरी जिले के तिजारपुर गांव का है। पुलिस ने बताया कि तिजारपुर में रहने वाली 20 साल की युवती ने शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि दो माह पहले दोपहर के समय में वह अपने घर पर अकेली थी। माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य खेत पर थे। इसी दौरान अजय बाथम निवासी सांसन तहसील भितरवार, मनोज किरार निवासी भितरवार, मुकेश गौड़ निवासी गड़ीखेरे तहसील चीनोर मेरे घर आ धमके। इनमें से मुकेश गौड़ को वह पहले से जानती थी।
युवती ने बताया कि तीनों ने मेरा कट्टे की नोक पर अपहरण कर लिया। तीनों मुझे कार में बैठा कर सांसर के जंगल में बने एक अज्ञात कमरे पर ले गए। जहां तीनों ने मेरे साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। दो महीने तक मेरे साथ दुष्कर्म होता रहा। 14 जनवरी की रात को मौका मिला तो वहां से भागने में सफल रही। युवती का आरोप है कि परिजनों के साथ जाकर इसकी शिकायत मगरोनी चौकी में दर्ज कराई थी, परंतु वहां पर कोई भी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद मंगलवार को वह एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंची।
मगरौनी चौकी प्रभारी दीपक शर्मा का कहना है कि युवती की गुमशुदगी चौकी में दर्ज कराई गई थी। युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया था। युवती के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। मामले की अभी जांच जारी है।