हर एक आउटफिट में लगती हैं स्टनिंग

44 साल की शमिता शेट्टी भले ही अभी भी सिंगल हों, लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ को परफेक्टली बैलेंस किया हुआ है। हसीना के इंस्टाग्राम पर नजर डालें, तो आपको ग्लैमर का तड़का खूब देखने को मिलेगा। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अपनी बहन की ही तरह इस बाला ने भी खूब को कितना मेंटेन किया हुआ है। जिस कारण हर एक आउटफिट उनपर बढ़िया लगता है। कट-आउट डिटेल वाले कपड़ों से लेकर फिगर हाईलाइट करने वाले अटायर्स में शमिता बहुत ही स्टनिंग लगती हैं।
बोल्ड आउटफिट में फिगर की फ्लॉन्ट

हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट कराया था, जिसमें वह लाइट ग्रीन कलर की बोल्ड ड्रेस पहने हुए दिख रही हैं। हसीना ने इस ड्रेस को क्लोदिंग ब्रैंड Pretty Little Thing से पिक किया था, जिसमें थाई-हाई स्लिट के साथ कमर पर की-होल डिटेल थी और इस आउटफिट में वह अपने टोन्ड लेग्स के साथ फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं। तस्वीर में दूसरी तरफ वह को-आर्ड सेट में दिख रही थीं, जिस पर सुंदर प्रिंट्स के साथ मिरर वर्क नजर आ रहा था। इस ड्रेस में शमिता बहुत ही गॉर्जियस लग रही थीं।
नेट की ड्रेस में भूमि पेडनेकर को देखकर मर मिटे लोग, वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट रहेगा ये नाइट लुक
मिनी ड्रेसेस का है बढ़िया कलेक्शन

अगर आप मिनी ड्रेसेस पहनने की शौकीन हैं, तो शमिता की तस्वीरों से आइडियाज ले सकती हैं। नॉर्मल आउटिंग के लिए आप उनकी इस वन-शोल्डर ड्रेस को कैरी कर सकती हैं, तो वहीं नाइट पार्टी के लिए मेटेलिक क्वॉइन बीड्स से बनी इस तरह से ड्रेस को पहन सकती हैं। जो आपको पार्टी में सबसे अलग लुक देगी। इसके साथ आप गोल्डन हील्स और मैचिंग हूप ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।
ट्रेडिशनल ड्रेसेस में भी दिखता है स्टाइल

शमिता के हर एक लुक में उनका लैविश स्टाइल आपको जरूर देखने को मिलेगा। करोड़ों की मालकिन ये हसीना पार्टीज के लिए सेलिब्रिटी डिजाइनर्स के कपड़ों को कैरी करना पसंद करती है। तस्वीर में शमिता एक तरफ लैवंडर कलर की साड़ी में दिख रही हैं, जिसे उन्होंने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से पिक किया था। वहीं दूसरी तरफ वह मसाबा गुप्ता के डिजाइनर आउटफिट में दिख रही थीं, जो एक तरह का को-आर्ड सेट था।