Rose Day 2023 jokes, हिंदी जोक्स: Rose Day पर बने ये जोक्स आपको हंसा- हंसाकर कर देंगे लोटपोट, पढ़िए आज के धमाकेदार चुटकुले – happy rose day funny jokes and chutkule viral in hindi share on social media


Rose day Jokes: वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे (Rose day Chutkule) होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए रोज डे पर बने कुछ ऐसे जोक्स और चुटकुले (Jokes And Chutkule) लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे। आइए पढ़ते हैं और साथ में खिलखिलाकर हंसते हैं।


1.
पप्पू (होटल में)- मुझे एक कमरा चाहिए।
मैनेजर वेटर से – जाओ साहब को कमरा दिखा दो।
वेटर पप्पू को लेकर जाने लगा तभी।
पप्पू – मैं यहाँ नहीं रह सकता।
मेरे पैसे वापस करो।
ना कोई खिड़की है।
ना ही बालकनी।
वेटर- ऊपर तो चल मेरे बाप, ये लिफ्ट है।

2.
भाई !!
जिनकी गर्लफ्रेन्ड है
उनको मेरी तरफ से “हेप्पी रोज डे”
पर जिनकी गर्लफ्रेन्ड नहीं है…
उनको मेरी तरफ से
“हेप्पी रोज जैसा डे”

3.
शादी से पहले रोज डे शादी के बाद गोभी का फूल सब्जी डे राशन डे

इसी को लाने में जिंदगी खत्म हो जाती है।
(पत्नी पीड़ित पति संगठन)

4.
बंगाली बाबा को आधी रात में एक खूबसूरती लड़की फोनकर बोली…
सरकाई लियो खटिया जाड़ा लगे,
बंगाली बाबा- हेलो, कौन?
लड़की- भरो, मांग मेरी भरो…
बंगाली बाबा बिस्तर से उठकर बोला-क्या सही में मुझसे शादी करोगी?
लड़की- इस गाने को कॉलर ट्यून बनाने के 1 दबाएं….
बंगाली बाबा- गुस्से में भाग…

5.
बॉस – मैं तुमसे सिर्फ एक ही सवाल पूछूंगा।
बताओ जिंदगी में क्या खोया है और क्या पाया है?
स्मार्ट लड़का – सर जिससे मिठाई बनती है तो खोया है।
और जो चारपाई में लगा होता है वो पाया है।
बॉस बेहोश होते होते बचा।

ये भी पढ़ें-
Hindi Jokes: ठहाकों के इन ‘डबल डोज’ को पढ़कर आप कंट्रोल नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी!Doctor Patient Jokes: पिंकू की बात सुनकर तो डॉक्टर ने जोड़ लिए ‘हाथ’, पढ़ें आज के धमाकेदार जोक्सHindi Jokes: हंसी के इन Top-5 गोलगप्पों को पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोटTeacher Student Jokes: टीचर-संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है? पढ़ें धमाकेदार चुटकुलेHusband Wife Jokes: अपने कपड़े दान कर रही थी ‘पत्नी’ तो पतिदेव ने कह दी गजब की बात… पढ़ें लोटपोट वाले जोक्स



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: