
कार के शीशे तोड़े।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के रोहतक में नशे में धुत्त युवकों ने सोमवार शाम को डीएलएफ कॉलोनी में जमकर तांडव किया। कॉलोनी में स्थित एक रेस्टोरेंट में संचालक ने युवकों को शराब पार्टी पर टोक दिया। इसी बात से खफा होकर नशे में धुत्त युवकों ने जमकर उत्पात मचाया।
हाथों में लाठी, डंडे लिए युवकों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ के बाद सड़क पर जा रहे राहगीरों को भी नहीं छोड़ा, जो भी सामने आया, उसे पीटा। युवकों की इस हरकत से पॉश कॉलोनी में हड़कंप मच गया। देर रात तक पुलिस मामले की कागजी कार्रवाई में जुटी थी।
डीएलएफ कॉलोनी स्थित एक रेस्टोरेंट में सोमवार शाम 10-15 युवक पार्टी करने आए। उन्होंने सुबह ही हॉल बुक किया था। बुकिंग करते समय शराब पार्टी या धूम्रपान नहीं करने की शर्त तय हुई थी। इसके बावजूद युवक नहीं माने और शराब पीकर नाचने-कूदने लगे। इस पर रेस्टोरेंट संचालक ने उन्हें टोका तो युवकों ने लाठीं-डंडों से हमला कर दिया।
रेस्टोरेंट के शीशे, गमले व अन्य सामान तोड़फोड़ कर सड़क पर निकल गए। सड़क पर चलते समय रास्ते में उन्हें जो भी मिला उसे थप्पड़, लात, घूंसे मारे। सड़क पर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस पीसीआर मौके पर पहुंची। इस बीच युवक जा चुके थे।
डीएलएफ स्थित रेस्टोरेंट में कुछ युवक जन्म दिन की पार्टी करने आए थे। शराब पीने से टोकने पर युवकों ने तोड़फोड़ कर दी। रेस्टोरेंट संचालक वीर नारंग की शिकायत पर मामले में कार्रवाई की जा रही है। -देवेंद्र, प्रभारी, आर्य नगर थाना।