Riots In Bhojpur:छात्रों के साथ स्थानीय लोगों की झड़प, जांच करने गए पुलिसकर्मियों पर हॉस्टल की छत से पथराव – Riots In Bhojpur Policemen Pelted With Stones From Hostel Roof After Clashes With Locals


छात्रों के साथ स्थानीय लोगों की झड़प

छात्रों के साथ स्थानीय लोगों की झड़प
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भोजपुर जिले में हर प्रसाद दास जैन कॉलेज के छात्रों को बुलाकर पीटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दो छात्रों को स्थानीय मोहल्ले के लोगों ने पीटकर जख्मी कर दिया। पूरी घटना नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला मोहल्ले की बताई गई है। मारपीट की घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दो छात्र मनीष और शिवम को फोनकर बुलाया गया। करमन टोला मोहल्ले में पहुंचने के बाद पहले से मौजूद दर्जनों की संख्या में युवक लाठी-डंडा से दोनों छात्रों पर टूट पड़े। इस दौरान दोनों ही छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए और जैसे-तैसे जान बचाकर सदर अस्पताल पहुंचे।

मारपीट की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दर्जनों की संख्या में युवक लाठी-डंडा लेकर दो छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे हैं। घटना का जड़ सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर है। बताया जा रहा है कि जैन कॉलेज का नूतन छात्रावास, जो कि नवादा थाना क्षेत्र में मौजूद है। उसके कुछ छात्र चंदा मांगने पूजा के दौरान पास के मोहल्ले में गए थे, उस समय करमन टोला के विनय कुमार नाम के व्यक्ति के साथ चंदा को लेकर विवाद हुआ था। उसी विवाद में आज एक बार फिर नूतन छात्रवास के दो छात्रों को फोनकर झूठ बोलकर बुलाया गया और दोनों छात्रों को बेरहमी से पीटकर जख्मी कर दिया गया।

मामले में नूतन छात्रवास के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, पुलिस को डर है कि छात्रावास के लड़के बदला लेने के लिए इस बार वो हमला ना कर दें। मौके पर एएएसपी हिमांशु भी पहुंचे, यहां उन्होंने कहा कि मारपीट की सूचना मिली है। दोनों पक्षों पर एफआईआर किया जा रहा है। इस मारपीट में एक पक्ष के द्वारा पुलिस पर भी पथराव किया गया है। पथराव करने के मामले में एक अन्य केस भी किया जाएगा और जो दोषी हैं, उनको जेल भेजा जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: