Rewari:शादी के चार दिन बाद दस लाख के गहनों समेत दुल्हन फरार, पति कॉलेज छोड़कर आया था, फिर मिली ही नहीं – Bride Went Missing After Four Days Of Marriage In Rewari


bride

bride
– फोटो : istock

विस्तार

रेवाड़ी के मोहल्ला शक्ति नगर से 26 जनवरी को विवाह के बाद घर में आई नई नवेली दुल्हन रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई। सोमवार को दुल्हन परीक्षा देने के लिए कॉलेज में गई थी। घर में रखे लाखों रुपये के गहने भी गायब मिले हैं। परिजनों ने दुल्हन पर गहने ले जाने का संदेह जताया है। शिकायत के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला शक्ति नगर निवासी युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 जनवरी को उसकी शादी धारूहेड़ा के एक मोहल्ला की रहने वाली युवती के साथ हुई थी। शादी के बाद वह ससुराल में ही रह रही थी। 30 जनवरी को नई नवेली दुल्हन परीक्षा देने के लिए शहर के एक कॉलेज में गई थी। युवक उसे परीक्षा देने के लिए दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कॉलेज के गेट तक छोड़ कर आया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद वह उसे कॉलेज लेने गया, लेकिन वह बाहर नहीं आई। युवक ने मोबाइल पर संपर्क किया तो फोन स्विच ऑफ था।

परीक्षा के बाद दुल्हन नहीं मिली तो परिजनों ने उसकी तलाश की। मायका पक्ष से भी संपर्क कर जानकारी ली गई, लेकिन सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया। परिजनों के अनुसार घर में रखे शादी के करीब 17 तोला सोने के गहने व एक हीरे का सेट भी गायब है। उन्होंने दुल्हन पर ही गहने अपने साथ ले जाने का संदेह जताया है। गहनों की कीमत करीब दस लाख रुपये है। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: