Hrishikesh Singh | Lipi | Updated: 6 Feb 2023, 10:42 am
रांची: राजधानी रांची के आईटीबीपी के आगे रिंग रोड में रातू जा रहे एक कार में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे कार में सवार लोगों में अफरा तफरी मच गई। कार में बच्चे और महिला भी सवार थे, जिन्हें शीशा तोड़कर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में कुल छह लोग सवार थे और सभी लोग रातू में किसी कार्य से जा रहे थे की तभी अचानक आईटीबीपी के पास कार में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के लोग कार के पास पहुंच भी नहीं पा रहे थे। लेकिन रास्ते में एसएसपी की स्पेशल QRT की नजर जलती कार पर पड़ी। आनन-फानन में टीम ने कार में सवार बच्चे और महिलाओं को उतारा। उसके बाद अग्निशामक दल को फोन किया गया। हालांकि अग्निशामक दल काफी देर में पहुंची, तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। पहली नजर में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
रिपोर्ट- नैयर शाहिद