
उदयपुर के कलड़वास में पैंथर ने पालतू कुत्ते का किया शिकार।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
राजस्थान के उदयपुर जिले के कलड़वास स्थित देवाली मंगरी इलाके में रत्ता डांगी के घर में पैंथर घुस आया। पैंथर ने घर के पालतू कुत्ते का शिकार कर लिया। सुबह मरे हुए पालतू कुत्ते के खून के निशान फर्श पर मिलने और पेट डॉग गायब होने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। तो यह पूरी घटना उजागर हुई।
CCTV में कैद हुई शिकार की पूरी घटना
घर में घुसकर पैंथर का पालतू कुत्ते को शिकार बनाने की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गांव के लोग पैंथर के आने से अब दहशत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से गांव में पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ने की मांग की है। साथ ही वीडियो फुटेज जारी कर पैंथर की तलाश करने की मांग भी उठाई है।
रत्ता डांगी के घर की है घटना
जानकारी के मुताबिक कलड़वास ग्राम पंचायत में पैंथर दीवार कूदकर रत्ता डांगी के घर में घुसा। कुत्ता पहले तो उसे देखकर भौंकने लगा। लेकिन फिर उसने डरकर इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। पैंथर भी उसका शिकार करने पीछे दौड़ पड़ा। कुछ ही देर में पैंथर ने कुत्ते की गर्दन को अपने मजबूत जबड़े से पकड़ कर दम घोंट कर मार दिया। फिर वह उसे जबड़े में दबोचकर मकान से बाहर ले गया। परिवार ने अगले दिन यह वाकया जब सीसीटीवी कैमरे में देखा तो वह हैरान और परेशान हो गया। साथ ही गांव में यह सूचना आग की तरह फैल गई। मौके पर मजमा लग गया और ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया।
पिछले कई दिनों से आसपास पैंथर का मूवमेंट जारी
बीते कई दिनों से इलाके के आसपास पैंथर और लेपर्ड दोनों का मूवमेंट बताया जा रहा है। कालारोही गांव के एकलिंग विहार में भी लेपर्ड ने एक गाय का शिकार किया था। उदयपुर के सुखाड़िया सर्कल के पास रेलवे ट्रेनिंग स्कूल में भी पैंथर का मूवमेंट देखा गया। वन विभाग ने पिंजरा भी लगाया, लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका। उदयपुर झीलों की नगरी है। यहां मीठे पानी की कई झीलें हैं। आसपास हरियाली है। जयसमंद अभ्यारण्य भी यहां पर है। जो लेपर्ड और पैंथर के लिए फेमस है। यहां 40 से ज्यादा पैंथर बताए जाते हैं।