Punjab खन्ना में पैसें के लेने देने के चलते एक व्यक्ति की पीट-पीटकर की हत्या, मामला दर्ज – A Man Was Beaten To Death In Khanna Of Punjab


सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पंजाब के खन्ना में लुधियाना निवासी राजन सलूजा (48) की उन्हीं के साथियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक उनके साथी जगजीत सिंह उर्फ टोनी जो फाइनेंसर का काम करता है व उसके साथ राहुल कपूर, सुरेश व हरिओम ने पैसे के लेन देन को लेकर जब राजन सलूजा की हद से ज्यादा पिटाई कर दी और उन्हें लगा कि यह मर सकता है, तो वह उसे गाड़ी में डालकर दोराहा के एक निजी हॉस्पिटल के बाहर छोड़ गए।

जिसके बाद राजन सलूजा की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने राजन सलूजा के बेटे योगेश के बयान पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

 

मृतक के बेटे योगेश ने पुलिस को बयान दर्ज करवाते हुए बताया कि रविवार की शाम आरोपी हमारे घर आए थे, क्योंकि मेरे पिता उनके साथ उनकी फाइनेंसर कंपनी में काम करते थे। वह मेरे पिता को यह कहकर साथ ले गए कि थोड़ी देर में वापस आ जाएंगे।

 

परंतु जब काफी देर रात तक नहीं लौटे तो मैंने अपने पिता को फोन किया लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था। जब मैंने आरोपी जगदीश सिंह को फोन कर दो उसने कहा कि हमने तुम्हारे पिता को लुधियाना के समराला चौक के पास छोड़ दिया था।

 

योगेश ने आगे बताया कि जब हमें समराला चौक पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं था जिसके बाद मेरे भाई इशांत सिंगला को दोराहा थाने से फोन आया। उन्होनें बताया कि एक व्यक्ति हमें दोराहा के निजी हॉस्पिटल में मिला है जिसकी जेब से आपका नंबर है आप दोराहा के राजवंत हॉस्पिटल आ जाइए। हॉस्पिटल जा कर मैंने अपने पिता की शिनाख्त की। सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: