
पंजाब के अमृतसर में हाथ में रिवॉल्वर लहराते का वीडियो वायरल।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के अमृतसर के पुतली घर इलाके की मुख्य मार्केट में एक व्यक्ति हाथ में रिवॉल्वर लहराते हुए ट्रैफिक जाम खुलवा कर अपनी गाड़ी निकालकर चला गया। मार्केट में कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
जानकारी के अनुसार व्यक्ति की कार पुतलीघर मार्केट में जाम में फंस जाती है। लोग अपने अपने वाहन एक दूसरे से पहले निकालने की कोशिश करते हैं। जाम से तंग आकर एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने कार से बाहर निकल आया। उसके साथ में हथियार था उसने ट्रैफिक खुलवाया और अपनी गाड़ी लेकर चला गया।
रविवार बाद दोपहर पुलिस कर्मचारी भी पुतलीघर मार्केट और चौके में तैनात नहीं थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। घटना रविवार बाद दोपहर की है। जैसे ही व्यक्ति अपनी कार लेकर रवाना हुआ वहां जाम की हालत पहले जैसी ही हो जाती है।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस व्यक्ति की तलाश कर रही है। पहचान के लिए सारे इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। थाना अमृतसर कैंट की प्रभारी खुशबू शर्मा ने कहा कि पुलिस के पास आरोपी व्यक्ति का वायरल वीडियो पहुंचा है। मामले की जांच करवाई जा रही है।