
सीएम भगवंत मान
– फोटो : twitter
विस्तार
किसी मंत्री, विधायक या उनके रिश्तेदारों के सिफारिशी फोन काॅल पर कैसे काम किया जाता है, यह अमृतसर के नथाना स्थित अस्पताल के एसएमओ ने दिखा दिया। सोशल मीडिया पर एसएमओ द्वारा जारी पत्र चर्चा का विषय बन गया है और अकाली दल ने इसे हाथों-हाथ लेते हुए आम आदमी पार्टी (आप) को भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर घेर लिया है।
मामला भुच्चो मंडी के आप विधायक जगसीर सिंह से जुड़ा है। विधायक के एक भतीजे ने नथाणा स्थित अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ) को फोन करके दो कर्मचारियों की ड्यूटी लहरा बेगा में हो रहे टूर्नामेंट में लगाने को कहा। एसएमओ भी ‘आज्ञाकारी’ निकले, उन्होंने विधायक के भतीजे के फोन का हवाला देते हुए उक्त दोनों कर्मचारियों की ड्यूटी कहे गए सेंटर में लगाने के लिखित आदेश जारी कर दिए।
इतना ही नहीं, एसएमओ ने यह पत्र सार्वजनिक भी कर दिया। उनके द्वारा जारी पत्र में लिखा गया- ‘लोक हित और एमएलए साहिब विधानसभा हलका भुच्चो मंडी के भतीजे का टेलीफोन संदेश निम्न हस्ताक्षरित के पास आया। इसके कारण गुरजीत सिंह सब-सेंटर सेमा और रमनदीप सिंह सब-सेंटर भुच्चो खुर्द की ड्यूटी लहरा बेगा में हो रहे टूर्नामेंट में दिनांक 2 से 5 फरवरी तक लगाई जाती है। यह आदेश तुरंत लागू होंगे।
एसएमओ के उक्त आदेश पत्र को टैग करते हुए अकाली दल के सीनियर उपाध्यक्ष डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी पर तंज कसा- ‘वाह भतीजे वाह, एसएमओ भी छा गए।
मेरा कोई भतीजा नहीं : जगसीर
इस पूरे मामले पर, भुच्चो मंडी के विधायक जगसीर सिंह का कहना है कि उनका कोई भाई नहीं है और न ही उनका कोई भतीजा है। उन्होंने कहा कि उनका केवल एक बेटा है। इस मामले की वह जांच कराएंगे कि किसने उनका भतीजा बनकर अधिकारी को फोन किया। पहले ही अधिकारियों को बताया गया है कि अगर कोई इस तरह का फोन आए, जिसमें विधायक या किसी अन्य के हवाले से सिफारिश की जा रही हो तो उसकी तुरंत तस्दीक कर लें।