Punjab:मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी से मिला मोबाइल, फरीदकोट जेल में बंद है हरियाणा का गैंगस्टर मोनू डांगर – Mobile Phone Recovered From Haryana Gangster Monu Dangar Accused Of Sidhu Moosewala Murder In Faridkot Jail


गैंगस्टर मोनू डांगर।

गैंगस्टर मोनू डांगर।
– फोटो : फाइल

विस्तार

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी हरियाणा के गैंगस्टर मोनू डांगर से टच स्क्रीन मोबाइल फोन बरामद हुआ है। मोनू डांगर फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल में बंद है। उसे जेल के हाई सिक्योरिटी जोन में रखा गया है। जेल कर्मचारियों की सर्च के दौरान जेल से 6 टच स्क्रीन मोबाइल फोन समेत कुल 14 फोन, 3 चार्जर के अलावा बीड़ी जर्दा भी बरामद हुआ है। जेल प्रशासन की शिकायत पर गैंगस्टर मोनू डांगर समेत कुल 4 हवालातियों, 2 कैदियों और अज्ञात के खिलाफ थाना कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।  

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: