
स्टेडियम की दीवार पर लटका हुआ कारतूस। लिखी हुई धमकी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के बंगा थाना सदर के गांव भौरा में 10 फरवरी से शुरू होने वाले फुटबाॅल टूर्नामेंट पर विवाद शुरू हो गया है। शरारती तत्वों ने स्टेडियम की दीवार पर कारतूस लटकाकर टूर्नामेंट के आयोजकों को धमकी दी है। दीवार पर लिखा है कि जिन्हां ने मैच करवाने अपनी जिम्मेदारी ते। वहीं, काले रंग के स्प्रे पेंट से कारतूस को चिन्हित करते हुए कमेटी ते एनआरआई भी लिखा हुआ है।
बंगा सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आयोजक प्रबंधक कमेटी ने इस संबंधी कोई लिखित रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। गांव के सरपंच रंजीत कुमार ने बताया कि हर साल एनआरआई व ग्राम पंचायत की ओर से संयुक्त रूप से एक फुटबाॅल टूर्नामेंट करवाया जाता है। इस साल टूर्नामेंट 10 से 15 फरवरी तक करवाए जाने की तैयारी चल रही है।
बुधवार व गुरुवार की मध्यरात्रि को शरारती तत्वों ने स्टेडियम की दीवार पर स्प्रे पेंट से इस तरह की शब्दाबली लिखी है। सरपंच रंजीत कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर गांव में किसी तरह का कोई विवाद या विरोध नहीं है। हर साल बहुत अच्छे ढंग से टूर्नामेंट होता है तथा इस बार भी ऐसी कोई बात नहीं है। ऐसे इस तरह की हरकत समझ से बाहर है।