
राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल व अन्य जानकारी देते हुए।
– फोटो : संवाद
विस्तार
ट्रैवल एजेंट के चंगुल में फंसकर दुबई व मस्कट गई लड़कियों को वहां पर बंधक बना लिया जाता है। वहां पर उन्हें न केवल पीटा जाता है, बल्कि शारीरिक शोषण तक होता है। वहां पर लड़कियों की हालत बेहद दयनीय है। यह दावा किया है पंजाब लौटी मलोट की बेटी ने, जिसे दुबई में चार माह तक बंधक बनाकर रखा गया।
राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह के प्रयास से पीड़िता सकुशल घर लौटी है। पीड़िता ने दावा किया है वहां पर अभी की 25 से 30 युवतियां बंधक हैं, जिनमें से कई पंजाब से संबंधित हैं। पीड़िता ने निर्मल कुटिया सुल्तानपुर लोधी में पत्रकारों को बताया कि राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल और एडवोकेट गुरभेज सिंह की टीम ने उन्हें वापस लाने में अहम भूमिका निभाई है। पीड़िता के अनुसार नोएडा स्थित एक कंपनी के माध्यम से ट्रैवल एजेंट ने टूरिस्ट वीजा पर उन्हें दुबई भेजा था। वहां से उन्हें मस्कट भेज दिया गया। घर में गरीबी के कारण कर्ज लेकर वह विदेश गईं।
उन्हें यह बताया गया था कि दुबई में घरेलू काम करना होगा। वहां जाकर उनका मोबाइल छीन लिया गया और पिटाई के बाद कपड़े तक फाड़ डाले। राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि एडवोकेट गुरभेज सिंह ने उनके संज्ञान में यह मामला लाया था।
इसके बाद उन्होंने बिना देरी विदेश मंत्री को एक पत्र लिखा। संसद सत्र के दौरान उन्होंने विदेश मंत्री के सामने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया था। इस पर विदेश मंत्रालय तुरंत हरकत में आया और पीड़िता की शिनाख्त कर उसे वापस भारत भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
एक ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार, दूसरा फरार
वकीलों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले गुरभेज सिंह ने कहा कि इस मामले में पंजाब के दो ट्रैवल एजेंट शामिल थे। इनमें एक महिला कमलजीत कौर और उसकी साथी रेशम सिंह शामिल हैं। इनमें से एक की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि रेशम सिंह फरार है।
संत सीचेवाल ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी बेटियों को विदेश भेजने से पहले वहां के ट्रैवल एजेंटों और विदेशी कंपनियों की अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें। निर्मल कुटिया में संत सीचेवाल ने पीड़िता की मदद करने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले वकीलों की टीम को सम्मानित भी किया। इस मौके पर पीड़िता के गांव के सरपंच दलजोत सिंह, ज्योति, एडवोकेट मावप्रीत सिंह, एडवोकेट अतुल प्रताप धनखड़, गुरजीत सिंह सहित पीड़िता के परिजन भी मौजूद रहे।