Pauri:नदी किनारे खेल रहे बच्चे हुए हादसे का शिकार, पैर फिसलने से छोटा भाई बहा तो बड़े ने भी लगा दी छलांग – Two Brothers Drowned In River After Slipping Their Feet Pauri Uttarakhand News In Hindi


मौके पर पहुंची पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जनपद की थाना देवप्रयाग पर सूचना प्राप्त हुयी कि धनेश्वर मन्दिर देवप्रयाग के नीचे नदी किनारे चार बच्चे खेलने के लिए गए थे। दो बच्चे तो घर लौट गए, लेकिन दो बच्चे आदेश पुत्र हीरालाल (उम्र 12 वर्ष) व अभिषेक पुत्र हीरालाल (उम्र 8 वर्ष) निवासी ग्राम पुंडल नदी में डूब गए।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक सर्किल श्रीनगर को मय पुलिस एवं एसडीआरएफ के साथ मौके पर निर्देश दिए।

 

घर लौटे दोनों बच्चों ने बताया कि आदेश और अभिषेक नदी के पास खेल रहे थे। खेलते समय अभिषेक का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसका बड़ा भाई आदेश भी नदी में कूद गया। जब वह दोनों नदी में काफी आगे निकल गए तो हम वहां से डर कर भाग गए।

ये भी पढ़ें…Haridwar : प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, पैसों के विवाद में पार्टनर और उसके दो बेटों ने ली जान, तीनों फरार

उक्त घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए। थाना देवप्रयाग पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम रात्रि से लगातार बच्चों का रेस्क्यू कर रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: