मुज़फ्फरनगर। शहर के खादरवाला में फर्नीचर शोरूम पर जीएसटी की टीम ने छापा मारा। बड़ी मात्रा में बिना बिल का सामान पकड़ा गया है। देर रात तक टीम जांच में जुटी है।
विभाग को जानकारी मिली थी कि फर्नीचर शोरूम पर टैक्स चोरी की जा रही है। डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा के साथ विभागीय टीम ने छापा मारा। टीम रिकॉर्ड खंगालने और मौजूदा फर्नीचर का मिलान कराने में जुटी है। मिश्रा ने बताया कि जांच की जा रही है।