Mp News:शिवपुरी से नाबालिग छात्रा को भगा ले गया Up का ट्रक ड्राइवर, जानें कैसा फंसाया अपने प्रेम जाल में – Mp News Up Truck Driver Abducted Minor Girl Student From Shivpuri


आरोपी युवक

आरोपी युवक
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

शिवपुरी जिले में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर ने चार दिनों के भीतर एक नाबालिग छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। दोनों के बीच फोन पर बात शुरू हो गई। जब छात्रा को फोन पर बात करते हुए परिजनों ने पकड़ लिया तो वह घर से भाग गई। चार दिन छात्रा उस युवक के साथ रहने के बाद शिवपुरी पहुंची। छात्रा के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्जकर जांच में लिया है।

जानकारी के मुताबिक, करीब डेढ़ साल पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला ड्राइवर आरिफ पाशा शिवपुरी ट्रक में कुछ सामान भरकर खाली करने के लिए आया हुआ था। इसी दौरान उसे चार दिन तक शिवपुरी के ग्वालियर बाइपास क्षेत्र में रुकना पड़ा था। हर रोज नोहरी की रहने वाली छात्रा भी ग्वालियर बाइपास से होते हुए अपनी कोचिंग जाया करती थी। इन्हीं चार दिनों में आरिफ पाशा ने उसे अपने चंगुल में फंसा लिया। चार दिन बाद आरिफ पाशा अपने ट्रक को लेकर वापस मुरादाबाद के लिए चला गया था, लेकिन आरिफ ने अपना मोबाइल नंबर नाबालिग छात्रा को दे दिया था और नाबालिग छात्रा का भी मोबाइल नंबर ले लिया था। इसके बाद दोनों के बीच लंबे समय तक फोन पर चर्चा होती रही है।

परिजनों ने आरिफ से बात करते हुए देखा…

छात्रा को उसके परिजनों ने आरिफ से बात करते हुए देख लिया था। इसके बाद छात्रा ने यह बात आरिफ को बता दी थी। आरिफ ने उसको घर से भाग जाने की बात कही थी। आरिफ के बहकावे में आने के बाद 23 जनवरी को छात्रा घर से बिना बताए भाग गई थी। वह ऑटो में सवार होकर पडोरा चौराहे तक पहुंची थी, जहां मुरादाबाद का रहने वाला आरिफ उसका इंतजार कर रहा था। आरिफ छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ मुरादाबाद ले गया, जहां वह चार दिनों तक आरिफ के घर पर उसके साथ ही रही। इस बीच आरिफ ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया, छात्रा की गुमशुदगी की शिकायत परिजनों के द्वारा दर्ज कराई गई। पुलिस लगातार छात्रा का सुराग लगाने में जुटी हुई थी। नाबालिक की लोकेशन उन्हें मुरादाबाद में मिली थी। पुलिस टीम ने मुरादाबाद से छात्रा को बीते रोज बरामद कर शिवपुरी लाया है। छात्रा के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है, पुलिस ने आरोपी आरिफ पाशा के खिलाफ पॉस्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्जकर लिया, आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: