
पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वीआईपी रोड पर स्थित ट्रिपल-सी कमर्शियल मार्केट में चल रहे सपा सेंटरों पर शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी करके करीब 36 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक यह स्पा सेंटर बिना लाइसेंस के चल रहे थे। कुछ स्पा सेंटरों के पास आयुर्वेदिक मसाज का लाइसेंस है, लेकिन ये लोग स्पा सेंटर की आड़ में बॉडी मसाज का धंधा करते हैं। जो कि गैर कानूनी है।
स्पा सेंटर चलाने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई न होने के कारण यह स्पा सेंटर कुछ ही दिनों बाद दोबारा खोल दिए जाते हैं। ट्रिपल-सी मार्केट में चल रहे स्पा सेंटरों के कारण बहुत से पारिवारिक सदस्य यहां मार्केट में आना पसंद नहीं करते।
इस कारण यहां काम के अन्य दुकानदार बेहद परेशान हैं। हैरानी की बात है कि यहां के दुकानदार और ग्राहक कई दिनों से इनकी शिकायत कर रहे थे। लेकिन कोई कार्रवाई न होने के कारण स्पा सेंटरों के मालिकों के हौंसले बुलंद हो गए थे। इस पर पुलिस ने उक्त छापेमारी की है।
इस संबंधी थाना जीरकपुर के एसएचओ दीपिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि काफी दिनों स्पा सेंटरों की शिकायत मिल रही थी। डीएसपी विक्रम बराड़ के आदेश पर ट्रिपल-सी में दो दर्जन स्पा सेंटरों में छापेमारी की गई है।
क्या हैं स्पा सेंटर चलाने के नियम
किसी भी स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती किसी युवक की मसाज नहीं कर सकती और न ही युवक किसी युवती की मसाज कर सकता है। लेकिन शहर में सब कुछ इसके उलट चल रहा है। इसके अलावा किसी भी मसाज सेंटर के कैबिन में ताला नहीं लगा होना चाहिए। मसाज सेंटर चलाने के लिए लाइसेंस जरूरी है। लेकिन यहां चल रहे स्पा सेंटरों में केवल युवतियां ही मसाज करती हैं और अंदर से ताला लगा होता है जो गैर कानूनी है।