
MMMUT
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में24 घंटे की राष्ट्रीय हैकिंग प्रतियोगिता हैकफेस्ट-2023 रविवार को संपन्न हो गई। देश भर से आए तकनीकी छात्रों ने हैकिंग के क्षेत्र में कोडिंग का इस्तेमाल कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में अजय कुमार गर्ग, गाजियाबाद की टीम अनस्टॉपेबल को विजेता और आईटी लखनऊ की टीम ऐलेरोन्स उपविजेता रही।
प्रतियोगिता में चंडीगढ़, लखनऊ, रांची, भोपाल, चेन्नई, नोएडा सहित देश से करीब 30 तकनीकी शिक्षण संस्थाओं से 30 टीमों के 89 छात्र-छात्राओं ने अपने तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक वाईके दीक्षित ने कहा कि आपको लगातार सीखते रहना चाहिए और अपने को परिष्कृत करते रहना चाहिए। इससे आप और बड़ी प्रतियोगिताओं और चुनौतियों के लिए अपने आप को तैयार कर पाएंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. एसके सोनी ने छात्रों से कहा कि उन्हें अपने प्रयास निरंतर जारी रखने चाहिए और ऐसी प्रतियोगिताओं में निर्णायकों व विशेषज्ञों को सलाह को गंभीरता से लें।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. प्रभाकर तिवारी एवं डॉ. राजन मिश्र रहे। समन्वयक डॉ प्रभाकर तिवारी ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। निर्णायकों की भूमिका में आईआईटी प्रयागराज के डॉ. अखिलेश तिवारी, एनआईटी दिल्ली के डॉ. अनुराग सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इं. शाश्वत त्रिपुरारी, एवं भारतीय रेलवे से आईआरटीएस इं. सोनाली मिश्रा शामिल रहे।
इन्हें मिला पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार- अजय कुमार गर्ग, गाजियाबाद की टीम अनस्टॉपेबल – 21 हजार
द्वितीय पुरस्कार- आईटी, लखनऊ की टीम ऐलेरोन्स- दस हजार रुपये
तृतीय पुरस्कार- एमएमएमयूटी, गोरखपुर की टीम इनकॉग्निटो- 6,500 रुपये
सांत्वना पुरस्कार -टीम ओमनी मैट्रिक्स एवं टीम ड्यूस्ट्रोम्स