03:34 PM, 06-Feb-2023
Bijnor: दो पक्षों के बीच मारपीट, सियासी रसूखदार परिवार से जुड़ा मामला
बीते कई वर्षो से पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चला आ रहा है। पांच वर्ष के दौरान दोनों के बीच कहासुनी और मनमुटाव होता रहा है। परिजनों और रिश्तेदारों की मध्यस्ता में कई बार समझौते हुए, लेकिन बात नहीं बनी। रविवार को दोनों पक्षों के बीच समझौता वार्ता होनी थी।वार्ता शुरू होने से पहले ही कहासुनी हो गई, जो मारपीट में बदल गईं। कालागढ़ मार्ग पर हुई इस घटना के चलते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास किया।
दोनों पक्षों से बात करने की कोशिश की गई लेकिन वह कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। कोतवाल मनोजकुमार सिंह ने मारपीट की पुष्टि करते हुए कहा कि किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
02:55 PM, 06-Feb-2023
अडानी मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

अडानी मामले को लेकर धरना
– फोटो : अमर उजाला
कांग्रेसियों ने हाथों में पोस्टर लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व शहराध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व में किया गया।
02:47 PM, 06-Feb-2023
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व शोभापुर फ्लाईओवर से पहले हाईवे पर ऐसे ही एक जुगाड़ में जा रहे चार युवकों को उत्तराखंड बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वही दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बावजूद इसके हाईवे पर धड़ल्ले से ऐसे जुगाड़ चल रहे हैं। मगर ट्रैफिक पुलिस ऐसे वाहनों को सीज नहीं कर रही है।
02:47 PM, 06-Feb-2023
मेरठ में बाबा मनोहर नाथ मंदिर पर फिर हंगामा, दौड़ी पुलिस
मेरठ के सूरजकुंड पर बाबा मनोहर नाथ मंदिर पर सोमवार सुबह फिर हंगामा हो गया। मंदिर में हरिद्वार से साधुओं का जत्था आया था और यहां यज्ञ हवन का प्रयास किया। इसकी जानकारी के बाद पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाठी फटकार कर लोगों को खदेड़ दिया। आरोप है कि कुछ लोग जमीन पर कब्जा करने और यहां पर पूजा-पाठ बंद कराने की साजिश कर रहे हैं। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट का फैसला आने तक प्रशासन की ओर से यहां रिसीवर नियुक्त किया गया है। कोर्ट के निर्णय के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। इसके बाद किसी तरह से सभी को समझा-बुझाकर वहां से भेजने की व्यवस्था की गई। इस दौरान मामूली हंगामा भी हुआ और पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी।
01:42 PM, 06-Feb-2023
चारा काटने खेत गया चौकीदार पर हमला, अस्पताल में कराया भर्ती
बिजनौर के नूरपुर थानाक्षेत्र में रविवार की शाम ग्राम हसनपुर का चौकीदार घायल अवस्था मे खेतों पर बेहोश पड़ा मिला। गंभीर हालत में उसे मुरादाबाद हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है।
ग्राम हसनपुर निवासी जबर सिंह गांव का चौकीदार है। रविवार की शाम वह खेतों पर चारा काटने गया था। देर शाम तक वापस न आने पर परिजन उसे तलाश करने खेतों पर गए तो वह वहां बेहोशी की हालत पड़ा मिला। जबर सिंह के सिर में गहरी चोट लगी थी और वह खून से लथपथ था। परिजनों ने उसे उपचार के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जबर सिंह के पुत्र मोहित ने बताया कि उसके पिता का गांव के ही इंद्रपाल से झगड़ा हुआ था। इंद्रपाल ने ही उसके पिता पर जानलेवा हमला किया है। मोहित की तहरीर पर पुलिस ने इंद्रपाल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बंद मकान से 70 हजार की नकदी व जेवरात लेकर बदमाश फरार
नूरपुर थानाक्षेत्र के गांव अथाई अहीर में बंद मकान से 70 हजार की नकदी व जेवर सहित लाखों रुपए का सामान चोरी हो गया। पीड़िता ने मकान में निर्माण का काम कर रहे राज मिस्त्री पर चोरी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ग्राम अथाई अहीर निवासी बबीता शर्मा के अनुसार उसके मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। गांव दरियापुर निवासी इमरान मकान में टाइल्स लगाने का काम कर रहा है। 25 जनवरी को वह मकान का ताला लगाकर देहरादून गई थी। वहां से वापस आई तो पता लगा कि अलमारी में रखे 70 हजार रुपए व कीमती जेवर गायब थे। आरोप है कि इमरान को पता था कि पैसे व सामान कहां रखा रहता है। उसने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने बबीता की तहरीर पर इमरान के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
01:42 PM, 06-Feb-2023
पिछले रक्तदान का हिसाब दो.. के पोस्टर चस्पा
मेरठ। लिसाड़ीगेट में रविवार को प्रहलाद नगर में दीवारों पर पोस्टर चस्पा किए गए। पोस्टर में लिखा गया…पिछले रक्तदान का हिसाब दो। यह पोस्टर लगे देखकर स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गई। बाद में सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची। पुलिस के मुताबिक प्रहलाद नगर में पिछले वर्ष रक्तदान शिविर लगाया गया था। इस वर्ष भी शिविर लगाने की तैयारी की जा रही थी। रविवार सुबह क्षेत्र में दीवारों पर किसी ने पोस्टर चस्पा कर दिए। इसमें पिछले साल लगाए गए रक्तदान का हिसाब देने की बात कही गई है। लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि अभी कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है।
01:41 PM, 06-Feb-2023
दुष्यंत की खुदकुशी के मामले में देवबंद और कलियर पहुंची पुलिस
नौचंदी पुलिस ने चित्रकूट कॉलोनी निवासी दुष्यंत की खुदकुशी के मामले में देवबंद (सहारनपुर) और कलियर (रुड़की) पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। हालांकि दोनों जगहों से भी कोई साक्ष्य नहीं मिल पाए हैं।
दुष्यंत के परिजनों ने बताया था कि दुष्यंत फरहा को प्यार करता था। उन्होंने फरहा और उसके परिवार के लोगों पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगया था। ये लोग दुष्यंत को धर्मांतरण कराने के लिए देवबंद और कलियर भी लेकर गए थे। थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह यादव का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। देवबंद और कलियर में फुटेज देखी हैं। वहां जाने के साक्ष्य नहीं मिले हैं।
29 जनवरी को चित्रकूट कॉलोनी निवासी दुष्यंत ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। दुष्यंत के ताऊ के लड़के जॉनी ने नौचंदी थाने में शिकायत दी थी। इसमें पुरानी तहसील कोतवाली निवासी फरहा और उसके पिता हनीफ, मां, भाई अमजद इब्राहिम और बहनों के खिलाफ दुष्यंत को खुदकुशी के लिए उकसाने की बात कही थी। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
01:39 PM, 06-Feb-2023
टेलीकाॅम की दुकान में चोरी करने वाले चार गिरफ्तार
परतापुर में रिठानी पीर के पास दीपक ज्वेलर्स के यहां सुरंग बनाकर चोरी करने वाले चुन्नु-मुन्नु गैंग का पुलिस को सुराग नहीं लगा है। आरोपी फरार चल रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ ही दूरी पर हुई टेलीकाॅम की दुकान में चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दीपक ज्वेलर्स के यहां रविवार को उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ के चेयरमैन संजीव गोयल सिक्का पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए।
तीन दिन पूर्व रिठानी पीर के पास अज्ञात बदमाशों ने 15 फीट लंबी सुरंग खोदकर दीपक लोधी ज्वेलर्स के यहां से लगभग 40 हजार रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया था।
खुलासा नहीं होने पर रविवार को रिठानी स्थित दीपक ज्वैलर्स के यहां संजीव गोयल सिक्का पहुंचे। रिठानी व्यापार संघ अध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि जिस दिन दीपक ज्वेलर्स के यहां चोरी हुई थी, उसी समय पूठा रोड पर एक टेलीकाॅम की दुकान में चोरी हुई थी। उस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चोरों की पहचान की है। पुलिस ने कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। संजीव गोयल सिक्का ने एसएसपी से फोन पर बात की और जल्द से जल्द चोरी की घटना का खुलासा करने व आरोपियों को जेल भेजने की बात कही।
परतापुर इंस्पेक्टर रामफल सिंह का कहना है कि टेलीकाम की दुकान में चोरी करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी नई बस्ती, शिवपुरम व रिठानी के रहने वाले हैं। जल्द पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा। दीपक ज्वेलर्स के यहां हुई घटना का भी खुलासा किया जाएगा।
अलग-अलग बदमाशों ने की वारदात
पुलिस भले ही सराफा कारोबारी के यहां और मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले बदमाशों को एक मानकर चल रही हो, लेकिन बदमाश अलग-अलग भी हो सकते हैं। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है। अभी तक बदमाशों ने यह नहीं कबूला है कि सुरंग भी उन्होंने ही बनाई।
11:37 AM, 06-Feb-2023
शकील अनवर मेमोरियल ओपन बैडमिंटन ट्रॉफी पर देहरादून का कब्जा

शकील अनवर मेमोरियल ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट की ट्रॉफी लेते देहरादून के बैडमिंटन खिलाड़ी
– फोटो : अमर उजाला
सैय्यद नदीम अनवर,डॉ.सैय्यद शहजाद अनवर के नेतृत्व में आयोजित ओपन बैडमिंटन युगल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले तक पहुंची टीम रिदम एंड पार्टनर और जैनुल एंड पार्टनर को भी आयोजकों की ओर से पुरस्कृत किया गया।सैय्यद शकील अनवर मेमोरियल टूर्नामेंट आयोजकों की ओर से वॉलीबॉल कोच जफर जैदी, रेफरी शशांक गौतम और काजी गुफरान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सैय्यद बाबर के संचालन में आयोजित पुरस्कार वितरण में नगर के वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ियों संजीव गोयल ,अजय गुप्ता , डॉ.नाजिम डॉ.एजाज जैदी, डॉ.अब्दुल बारी, इकबाल मिर्जा,मो. अजमल, राजीव कुमार, डॉ. फरीद, जमील खान, रुपेश,रियाज,मो. काशिफ को एसडीएम और सीओ ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
एसडीएम ने नगर के अदब सिटी में शानदार सितारा बैडमिंटन कोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कोर्ट स्वामी इरशाद अहमद, नौशाद अहमद एड.,दिलशाद अहमद और शहजाद का आभार व्यक्त किया।
11:36 AM, 06-Feb-2023
शुरू हुई पॉलीटेक्निक की परीक्षाएं
दरअसल, पॉलीटेक्निक की विभिन्न ब्रांच में सत्र 2022-23 के लिए दाखिले की प्रक्रिया 12 दिसम्बर 2022 तक पूरी की गई थी। यह प्रक्रिया हर बार अगस्त माह में पूरी कर ली जाती है, लेकिन सीटें खाली रहने के कारण एडमिशन प्रोसेस आगे बढ़ाई गईं। इसके बावजूद सीटें फुल नहीं हो पाई। इसके बाद एक सप्ताह पूर्व परीक्षा कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया। परिषद ने पहले 7 जनवरी से परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया था, लेकिन बिना किसी तैयारी के चलते यह कार्यक्रम रद्द कर 25 जनवरी से परीक्षा शुरू करने का नया कार्यक्रम घोषित किया। बिना तैयारी के घोषित यह परीक्षा कार्यक्रम भी दो दिन पहले अचानक रद्द कर दिया। उसके बाद 6 फरवरी से परीक्षाएं कराया जाना सुनिश्चित हुआ और नया परीक्षा कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया। सोमवार से बिना किसी विलंब के परीक्षाएं शुरू भी हो गई दिगंबर जैन पॉलिटेक्निक को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा राजकीय पॉलिटेक्निक किरठल को सेल्फ सेंटर बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर राजकीय पॉलिटेक्निक कोताना में समुचित फर्नीचर उपलब्ध न होने के कारण वह परीक्षा केंद्र नहीं पाया। यहां के छात्र छात्राओं को दिगंबर जैन पॉलिटेक्निक परीक्षा केंद्र से सम्बद्ध किया गया है। छात्रों को सघन चेकिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया था। वहीं सीसीटीवी कैमरों से भी पैनी नज़र रखी गई। इस बार छात्रों की कोई पढ़ाई नहीं हो सकी है और बिना तैयारी के छात्र परीक्षा में बैठे हुए हैं। यही वजह है कि छात्रों के सर पर इस बार परीक्षा में फेल होने का खतरा भी मंडरा रहा है।
11:35 AM, 06-Feb-2023
छपार पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा 10000 का इनामी, गोली से हुआ घायल
मुजफ्फरनगर के थाना छपार पुलिस ने मुठभेड़ में 10 हजार का ईनामी अपराधी पकड़ा है। फायरिंग के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने पर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि थाना छपार पुलिस की देर रात वढेडी से दतियाना गांव जाने वाले रास्ते पर रजवहे के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से 1 तमंचा, 3 जिंदा व 2 खोखा कारतूस व 1 स्पलैण्डर मोटरसाइकिल बरामद की गयी। घायल बदमाश के खिलाफ हरियाणा के कालका में बंधक बनाकर डकैती डालने का मुकदमा दर्ज है जिसमें वह फरार चल रहा था और उस पर 10000 का इनाम घोषित था। गिरफ्तार बदमाश भोंगा उर्फ आजाद उर्फ आबे खान पुत्र अफजल निवासी भोपुर , थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद हैं। उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है छपार थाने में मुठभेड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है।
09:53 AM, 06-Feb-2023
खड़ौली निवासी मोइन पुत्र मुबारिक ने तहरीर में बताया कि वह गांव स्थित मदरसे में पढ़ने जाता है। रविवार शाम घर के पास ठेले पर चाउमीन खा रहा था। गांव के दो अन्य युवक चाउमीन खाने पहुंचे। पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने राम-राम बोलने के लिए कहा। साथ ही टोपी उतारने की बात कही थी। बात नहीं मानने पर गांव से भगाने की धमकी दी। इस पर उक्त युवकों से कहासुनी हो गई। लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया।
इसके कुछ देर बाद आधा दर्जन हमलावर बाइक व स्कूटी से ठेले पर पहुंचे। हमलावरों के हाथों में लाठी-डंडे व फावड़ा था। हमलावरों ने छात्र पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। छात्र हाथ में चोट लगने से घायल हो गया। ग्रामीणों को आते देख हमलावर मौके से भाग गए। हमलावर एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में लाठी-डंडे व फावड़े के साथ कैद हुए हैं। कंकरखेड़ा के कार्यवाहक थाना प्रभारी श्योपाल सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला चाउमीन खाने को लेकर कहासुनी व हल्की फुल्की मारपीट का है। जांच पड़ताल के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
09:43 AM, 06-Feb-2023
Meerut News Live: अडानी मामले को लेकर कांग्रेस का धरना, UP बोर्ड परीक्षा में गणित की तरह स्कोरिंग होगी हिंदी
यूपी बोर्ड परीक्षाओं में अब हिन्दी में भी अंक बटोरना आसान रहेगा। दरअसल, हिन्दी में गणित की तरह स्कोरिंग रहेगी। यदि विद्यार्थी विषय विशेषज्ञों के सुझावों को दृष्टिगत रखते हुए तैयारी करें तो विशेष योग्यता अंक आसानी से आ सकते हैं।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिजनौर की प्रधानाचार्या एवं इंटर कक्षाओं को हिंदी विषय पढ़ाने वाली डाॅ. निर्मला शर्मा के अनुसार इंटर में हिंदी व सामान्य हिंदी दो पेपर होते हैं। पेपर 100 अंक का होता है। परीक्षा 30 प्रतिशत कम पाठ्यक्रम में से ही होगी। दोनों प्रश्नपत्र में गद्य, कथा काव्य और व्याकरण में कोर्स कम किया है। पेपर एनसीईआरटी आधारित होगा। बताया कि खंड व काव्य के इतिहास से संबंधित अतिलघु उत्तरीय प्रश्न होंगे। विद्यार्थी गद्य व काव्य के पाठ के लेखकों के नाम अच्छी तरह दोहराएं। क्योंकि अवतरणों में से ही लघु उत्तरीय व अति लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं। दीर्घ प्रश्न नाटक, कथा व खंड काव्य से आएंगे। प्रश्नों का उत्तर 80 शब्दों में ही देना है। सारगर्भित भाषा लिखें।
पत्र लेखन में विषय वस्तु का सही चयन जरूरी
डॉ. निर्मला शर्मा के अनुसार इंटर सामान्य हिंदी के पेपर में पत्र लेखन आता है। टू दी प्वाइंट लिखने पर पूरे नंबर मिलते हैं। पत्र लेखन में प्रारंभ, अंत व विषय वस्तु के अंक अलग-अलग होते हैं। प्रश्न को समझकर विषय वस्तु का चयन करें। प्रश्न का जितना जवाब, जो जवाब मांगा गया हो उतना ही लिखें। अनावश्यक समय बर्बाद नहीं करें।
ये है परीक्षा के लिए जरूरी
– लेखक व कवियों की जीवनी भाषा, शैली व रचना सहित याद करें।
– व्याकरण के सूत्रों व नियमों को समझें, रटे नहीं।
– वर्तनी व सुलेख का ध्यान रखें।
– निबंध के शीर्षक को अच्छी तरह समझें, विषय वस्तु समझकर उत्तर लिखें।
– पेपर की तैयारी सवालों के लिए आवंटित अंकों में के अनुसार करें।
– व्याकरण सूत्रों को रोजाना दोहराएं।
– हिंदी विषय पढ़ाई की तारतम्यता परीक्षा तक बनाए रखें
– हिंदी का पेपर में समय प्रबंधन जरूरी है।
– बोर्ड द्वारा जारी विषय के माॅडल पेपर देखें।
– प्रश्न का जवाब देने में शब्द सीमा का ध्यान रखें।