
जोगिंद्रनगर शहर में नाली में फंसा ट्रक।
– फोटो : संवाद
विस्तार
जोगिंद्रनगर शहर के पठानकोट चौक के नजदीक एक ट्रक नाली में फंस जाने से मंडी-पठानकोट हाईवे करीब एक घंटे तक बड़े वाहनों के लिए बंद रहा। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंगी कतारें लग गईं। जाम की स्थिति पैदा हो जाने से सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किलों भरा रहा। हिमाचल पथ परिवहन निगम व निजी बसों के जाम में फंसे रहने से यात्री भी परेशान हुए। जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम करीब 6:00 बजे शहर में एक राशन के थोक विक्रेता को राशन की आपूर्ति करने पंहुचा ट्रक नाली में फंस गया।
हाईवे पर यातायात ठप होने से वैकल्पिक मार्गों पर भी अत्यधिक आवाजाही से जाम की स्थिति पैदा हो गई। करीब एक घंटे के बाद सड़क किनारे नाली में फंसे ट्रक को जेसीबी मशीनों की मदद से निकाला गया। इसके बाद ही यातायात बहाल हो पाया। पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया कि वैकल्पिक सड़क से छोटे वाहनों की आवाजाही जारी रही, लेकिन बड़े वाहनों के लिए यातायात प्रभावित रहा।