lalu prasad yadav, शादी की 50 वीं सालगिरह के पहले Lalu Yadav के स्वास्थ्य को लेकर राबड़ी देवी हर दिन कर रहीं प्रार्थना, जानिए कुछ यादगर पल – lalu yadav and rabri devi prayer for health 50th wedding anniversary bihar hindi news


आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को सामाजिक न्याय का अगुआ माना जाता है। बिहार को पहली महिला मुख्यमंत्री देने का श्रेय भी लालू यादव को ही जाता है। बिहार में लालू-राबड़ी की जोड़ी पिछले 3 दशक से चर्चा में है। लालू खुद कई बार राबड़ी देवी की प्रशंसा कर चुके हैं।

 

lalu

हाइलाइट्स

  • सस्ती साड़ियों को महंगी बताकर राबड़ी देवी को बनाया बेवकूफ
  • 3 साल बाद गौना, जेपी आंदोलन में लालू को जाना पड़ा जेल
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों सिंगापुर में इलाजरत है। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार आ रहा है। लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर उनके समर्थकों और आरजेडी कार्यकर्त्ताओं की ओर से लगातार प्रार्थना की जा रही है। जबकि पत्नी राबड़ी देवी भी लगातार अपने पति के स्वास्थ्य को लेकर प्रार्थना कर रही हैं। एक जून 1973 को राबड़ी देवी ने लालू प्रसाद यादव के साथ सात फेरे लिए थे। शादी की 50वीं सालगिरह के पहले राबड़ी देवी को उम्मीद है कि उनके पति पूरी तरह से स्वस्थ होकर सामान्य जिन्दगी व्यतीत करने लगेंगे। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रही राबड़ी देवी से ही पूजा-पाठ और धार्मिक रीति-रिवाजों पर विश्वास रखती रही हैं। साढ़े 49 साल से अधिक के सफर में अच्छे-बुरे दिनों में दोनों ने एक-दूसरे का साथ पूरी मजबूती से दिया है। इसी वजह से ये जोड़ी बिहार का पॉवर कपल कही जाती है।

सस्ती साड़ियों को महंगी बताकर राबड़ी देवी को बनाया बेवकूफ

लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की व्यक्तिगत जिंदगी जितनी साधारण रही है। लालू यादव ने एक टीवी कार्यक्रम में लिए गए इंटरव्यू में एक किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया कि वो एक बार बेंगलुरु गए थे। वहां से उन्होंने राबड़ी देवी के लिए बहुत सारी सिल्क की सस्ती साड़ी खरीद ली। पटना वापस लौटने पर जब राबड़ी देवी ने साड़ी की कीमत के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि प्रत्येक साड़ी का दाम दस-दस हजार रुपये है। सरल स्वभाव की राबड़ी देवी ने लालू प्रसाद की बातों को सच भी मान लिया। लेकिन जब पहली ही धुलाई के बाद साड़ियां फटने लगी, तो राबड़ी देवी नाराज हो गई। उन्होंने कहा कि सारी साड़ियां घटिया है। तब जाकर लालू प्रसाद ने सच्चाई बताई। राबड़ी देवी के बारे में लालू प्रसाद ने ये जानकारी भी दी कि वो न तो मेकअप करती है और न ही लिपस्टिक लगाती है। वो पूरी तरह से घर को संभालने में जुटी रहती है।

3 साल बाद गौना, जेपी आंदोलन में लालू को जाना पड़ा जेल

लालू यादव और राबड़ी देवी की शादी तो हो गई। लेकिन तीन साल बाद 1976 में गौना हुआ। उससे पहले लालू यादव जेपी आंदोलन में बड़े छात्र के रूप में चर्चित हो चुके थे। राबड़ी देवी जब ससुराल पहुंची, तो उस वक्त लालू प्रसाद को पुलिस तलाश कर रही थी। उनके नाम से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। जिसके कारण उन्हें जेल जाना पड़ा।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: