संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 23 Feb 2023 12:56 AM IST
मैगलगंज। मैगलगंज कोतवाली से दो सिपाहियों को अनुशासनहीनता के मामले में लाइन हाजिर किया गया है।
बताया गया कि उच्चाधिकारी कई बार चेतावनी दे चुके थे, लेकिन फिर भी दोनों नहीं सुधर रहे थे। अनुशासनहीनता की शिकायतें मिलने के बाद एसपी ने दोनों सिपाहियों को लाइनहाजिर कर दिया है।
प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार राय ने बताया कि मैगलगंज कोतवाली में तैनात आरक्षी विनयकांत व संजय सरोज द्वारा लगातार अनुशासन हीनता की जा रही थी। कई बार हिदायत देने के बावजूद सुधार न होने पर दोनों के विरुद्ध एसपी को रिपोर्ट भेजी गई थी। जिसका संज्ञान लेने के बाद एसपी द्वारा दोनों को लाइन भेजा गया है।