ममरी। गोला लखीमपुर रोड पर केशवापुर स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रक की टक्कर लगने से ट्रैक्टर पर बैठे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार की रात करीब नौ बजे यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब गांव नौगवा निवासी राम सिंह गांव आमकोटवा निवासी किसान सुरेश कुमार वर्मा के साथ गोला मिल से गन्ना बेच कर वापस घर जा रहे थे।
उसी वक्त पीछे से आ रहे तेज गति ट्रक की टक्कर ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से लग गई। इससे ट्रैक्टर पर बैठे सुरेश कुमार वर्मा की मौके पर मौत हो गई और ट्रैक्टर चालक राम सिंह गंभीर घायल हो गए। चालक ट्रक समेत भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी फरधान भेजकर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान यादव ने बताया कि मृतक के भाई संतोष कुमार की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।