Ladakh:आईटीबीपी ने तीसरी बार जीती नेशनल आइस हॉकी चैंपियनशिप – Itbp Won National Ice Hockey Championship For The Third Time


Ice Hockey

Ice Hockey
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की केंद्रीय आइस हॉकी टीम राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। लेह के लद्दाख में आयोजित यह प्रतियोगिता का 12वां संस्करण था। चैंपियनशिप का आयोजन आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएचएआई) ने किया था।

फाइनल मुकाबले में आईटीबीपी टीम ने में लद्दाख स्काउट्स को 1-0 मात दी। यह टीम की लगातार तीसरी जीत है। दुनिया के सबसे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में से एक लद्दाख के आइस हॉकी रिंग में आयोजित इस चैंपियनशिप में देश की शीर्ष आइस हॉकी टीमों ने भाग लिया था। 1962 में स्थापित, आईटीबीपी कठिन भूभागीय और जलवायु परिस्थितियों में हिमालय की उच्च ऊंचाई वाली सीमाओं की सुरक्षा करती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: