Kullu News:सोलंगनाला की ढलान पर स्कीइंग के गुर सीख रहे युवा – Kullu News: Skiing Training To Youth In Solang Nala Manali Himachal Pradesh


प्रशिक्षण शिविर में भाग लेते युवा।

प्रशिक्षण शिविर में भाग लेते युवा।
– फोटो : संवाद

विस्तार

सोलंगनाला की स्की ढलान पर देशभर के युवा स्कीइंग के गुर सीख रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली स्कीइंग का बेसिक कोर्स करवा रहा है। यह नौ फरवरी तक चलेगा। इसमें देशभर के 76 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इनमें हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के युवा शामिल हैं।

अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के संयुक्त निदेशक रमन घरसंगी ने कहा कि इस साल का पहला स्कीइंग कोर्स जनवरी में हुआ था। मनाली में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद यह दूसरा स्कीइंग कोर्स है। संस्थान अधिक से अधिक कोर्स करवाकर युवाओं को स्कीइंग का प्रशिक्षण देने का प्रयास कर रहा है।

अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक अविनाश नेगी ने कहा कि संस्थान ने हिमाचल को दुनिया के मानचित्र पर लाने में अग्रणी भूमिका निभाई है। पर्वतारोहण, रॉक क्लाइंबिंग, ट्रैकिंग, साहसिक शिविर, स्कीइंग, जल क्रीड़ा, आपदा प्रबंधन, माउंटेन बाइकिंग आदि साहसिक गतिविधियों का हजारों युवा प्रशिक्षण ले चुके हैं। साहसिक गतिविधियों का प्रशिक्षण हासिल कर युवा रोजगार पाने में भी सफल हुए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: