
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पुलिस ने लारजी में 441 ग्राम चरस के साथ हमीरपुर के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास यह नशे की खेप बोलेरो कैंपर की तलाशी के दौरान मिली। रविवार सुबह पुलिस की एक टीम लारजी चेक पोस्ट पर नाका लगाकर बैठी थी। इस दौरान पुलिस ने बोलेरो कैंपर को सामने से आते हुए देखा।
शक के आधार पर जब बोलेरो कैंपर की तलाशी ली गई तो आरोपी सिद्धार्थ राणा 21, गांव अणु, जिला हमीरपुर और पवन कुमार 22, गांव ब्रेहिण तहसील सैंज, जिला कुल्लू के कब्जे से 441 ग्राम चरस बरामद की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने कहा कि चरस के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है।