
CPIM Meeting
– फोटो : Agency
विस्तार
माकपा केंद्रीय कमेटी की तीन दिवसीय बैठक शनिवार को कोलकाता में शुरू हो गई है। सोमवार तक चलने वाली यह बैठक माकपा के राज्य कार्यालय प्रमोद दासगुप्ता भवन में शुरू हुई। त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और पोलित ब्यूरो के सदस्य माणिक सरकार बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इसमें पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रकाश करात, मोहम्मद सलीम, सूर्यकांत मिश्रा, वृंदा करात, एम ए बेब, नीलोत्पल बसु सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए।
केरल के मुख्यमंत्री और पोलितब्यूरो के सदस्य पिनाराई विजयन बजट को लेकर व्यस्तता की वजह से इस बार केंद्रीय कमेटी की बैठक में शामिल नहीं हो पाए हैं। विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर वाम मोर्चा के अध्यक्ष विमान बसु, हन्नान मोल्ला और एस रामचंद्रन पिल्लई उपस्थित हैं। 16 फरवरी को त्रिपुरा में विधानसभा का चुनाव है। पूर्व मुख्यमंत्री का इस बैठक की अध्यक्षता करना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।