Know why Facial in every 15 days is best for skin


क्यों करवाएं 15 दिन में फेशियल?

-15-

15 दिन में एक बार फेशियल करवाने पर स्किन को क्लीन रखने में मदद मिलती है। ये पोर्स को साफ करने के साथ ही डेड स्किन को रिमूव करता है। साथ ही ब्लेकहेड्स से लेकर वाइटहेड्स को हटाता है। महीने में जब दो बार स्किन को डैमेज करने वाली इन चीजों को हटाया जाए, तो त्वचा ज्यादा हेल्दी और ग्लोइंग बनी रह पाती है।

घर पर फेशियल करने का तरीका

घर पर फेशियल करने का तरीका
  • पहला स्टेप: जेंटल फेस वॉश से अपने चेहरे को साफ करें।
  • दूसरा स्टेप: होम मेड या बाजार से खरीदे गए स्क्रब से चेहरे की कम से कम 5 मिनट तक स्क्रबिंग करें।
  • तीसरा स्टेप: फेस पर स्टीम लें, ताकि इसके बाद जो भी प्रॉडक्ट लगाए जाएं, वो अच्छे से एब्जॉर्ब हो सकें।
  • चौथा स्टेप: रिच मॉइस्चराइजर से चेहरे की 10 मिनट तक मसाज करें। इस दौरान स्ट्रोक्स कैसे रखने हैं, इसके लिए आप इंटरनेट पर मौजूद वीडियोज की मदद ले सकती हैं।
  • पांचवा स्टेप: फेस क्लीन करने के बाद घर पर तैयार या फिर बाजार से लाया हुआ फेस पैक लगाएं। इसे 15 मिनट तक रखें।
  • छठा स्टेप: चेहरे को हल्के गर्म पानी से क्लीन करें और फिर क्रीम लगाएं।
  • ऑप्शनल: आप चाहें तो बादाम तेल या फिर स्किन को सूट करने वाला कोई एसेंशियल ऑयल भी लगा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: फेशियल के बाद भी नहीं आ रहा चेहरे पर ग्लो? कहीं आप भी तो नहीं करती ये 5 गलतियां

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: