kiara advani wedding sister ishita, सब जगह हो रहे कियारा आडवाणी के चर्चे, जरा एक नजर उनकी गॉरजस-स्टाइलिश बहन पर भी डाल लें – kiara advani will make a stunning bride but have a look at her gorgeous sister ishita advani too


कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं, इसे लेकर दोनों ने कभी ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं दिया। कुछ समय से दोनों के एक-दूजे के हो जाने, यानी जल्द शादी के बंधन में बंध जाने की खबरें आ रही थीं, जो अब सच साबित हो चुकी हैं। इस स्पेशल मोमेंट का हिस्सा बनने के लिए मनीष मल्होत्रा से लेकर करण जौहर, मीरा राजपूत, शाहिद कपूर जैसे बीटाउन सिलेब्स और अंबानी फैमिली के मेंबर्स तक मेहमान के रूप में शरीक होते नजर आ रहे हैं।

इसमें कोई शक नहीं कि कियारा बेहद स्टनिंग ब्राइड बनेंगीं। हालांकि, इस बीच हम आपको उनकी बहन इशिता की झलक दिखाते हैं, जो स्टाइल एंड ब्यूटी, दोनों में अपनी स्टार सिस्टर से कम नहीं हैं। (सभी तस्वीरें: इंस्टाग्राम@ishitaadvani)

कुछ समय पहले ही हुई है शादी

कुछ समय पहले ही हुई है शादी

इशिता की साल 2022 में ही शादी हुई है। इस दौरान की उनकी तस्वीरों ने जमकर ध्यान खींचा था। इसकी वजह न सिर्फ ड्रीम वेडिंग पिक्चर्स थे, बल्कि उनका ट्रडिशनल लुक भी था। दुल्हन बनने के लिए इशिता ने लाल रंग का लहंगा चुना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगी थीं।

फंक्शन के दौरान का लहंगा लुक

फंक्शन के दौरान का लहंगा लुक

इसी के साथ इशिता ने वेडिंग फंक्शन्स के दौरान भी एक से बढ़कर एक लहंगे पहने थे। इनमें से एक में उन्हें गोल्डन रंग के कढ़ाईदार लहंगा पहने देखा जा सकता है, जो उन्हें ट्रडिशनल के साथ ही मॉर्डन लुक दे रहा था। वहीं गुलाबी रंग के लहंगे में भी वह कमाल की लग रही थीं।

डार्क से लेकर लाइट कलर में फ्लॉन्ट करती हैं खूबसूरती

डार्क से लेकर लाइट कलर में फ्लॉन्ट करती हैं खूबसूरती

इशिता तो दूसरों की शादी में भी गॉरजस इंडियन अटायर कैरी करती दिखती हैं। इस पिक में आप उन्हें ब्लैक और पेस्टल कलर के लहंगे में देख सकते हैं। दोनों ही एकदम अपोजिट रंग के होने के बावजूद इशिता पर बेहद अट्रैक्टिव दिख रहे थे।

मॉर्डन क्लोद्स में लगती हैं कमाल

मॉर्डन क्लोद्स में लगती हैं कमाल

वैसे सिर्फ देसी ही नहीं बल्कि विदेशी लुक में भी इशिता आडवाणी कमाल की लगती हैं। उन्होंने न सिर्फ अपनी वेडिंग पार्टी के दौरान इसे साबित किया था, बल्कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट दूसरे फोटोज में भी उनका फैशनेबल अंदाज अनमिसेबल लगता है।

फैमिली और फ्रेंड्स के साथ यूं आती हैं नजर

फैमिली और फ्रेंड्स के साथ यूं आती हैं नजर

इशिता के सोशल मीडिया पेज पर उनके दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ की तस्वीरें भी देखी जा सकती हैं। इनमें भी इशिता शॉर्ट से लेकर लॉन्ग क्लोद्स में अपनी फैशन पर कमाल की पकड़ को फ्लॉन्ट करती लगती हैं। यहां तक कि बहन कियारा को भी वह इस मामले में कड़ी टक्कर देती हैं।

ये भी पढ़ें: कियारा आडवाणी ने इस डिजाइनर को बनाया अपनी पहली पसंद, जानें डीटेल

ये भी पढ़ें: इस वेडिंग सीजन दिखना है सबसे खूबसूरत, तो श्रद्धा कपूर के फोटोशूट में देखें लेटेस्ट लहंगे और जूलरी के डिजाइन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: