Karun Nair was given only 4 innings but KL Rahul continues to be a flop in Test cricket ind vs aus bgt 2023


हाइलाइट्स

केएल राहुल लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं.
करुण नायर को सिर्फ 4 पारियों में मौका दिया गया था.

नई दिल्ली. टीम इंडिया में टेस्ट क्रिकेट में सेलेक्शन को लेकर उथल-पुथल मची हुई है. भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है. लेकिन सवालिया निशान बने हैं केएल राहुल (KL Rahul). जिन्होंने पिछली 10 टेस्ट पारियों में कुछ भी खास नहीं किया है. लेकिन टीम इंडिया ने एक ऐसा भी खिलाड़ी था, जो एक महान पारी खेलने के बाद भी सभी की नजरों से ओझल हो चुका है.

हम बात कर रहे हैं करुण नायर की. यह उभरता सितारा आज गुमनाम सा हो गया है. 16 दिसंबर 2016, जब शानदार फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे चोटिल हुए. जिसके बाद करुण नायर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला. अपने डेब्यू मैच में ही इस खिलाड़ी ने शतक नहीं बल्कि तिहरे शतक से अपनी दावेदारी पेश की और कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. उन्होंने यह कारनामा किसी हल्की-फुल्की टीम के खिलाफ नहीं किया था बल्कि सामने थी इंग्लैंड जैसी टीम. उन्होंने एक ही दिन में 100, 200 फिर 300 भी पूरे कर दिए. यह आसान बात नहीं है, टेस्ट क्रिकेट में इतनी बड़ी पारी खेलने के लिए खिलाड़ियों का तेल निकल जाता है.

अगले ही मैच में कर दिया बाहर

मौजूदा समय में भारतीय टीम केएल राहुल को केवल तीन अलग-अलग शतकों का बहाना देकर झेल रही है. वहीं, करुण नायर जैसे हीरे को अगले ही मैच में रहाणे की वापसी के बाद बाहर कर दिया गया. तिहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को बाहर करना आम बात नहीं है. इस खिलाड़ी को खुद को साबित करने के लिए 4 पारियां दी गईं. लेकिन उसके बाद उनकी तरफ मुड़कर भी नहीं देखा गया. अब कई लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर क्यों केएल राहुल को तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया ढो रही है. टेस्ट की पिछली 10 पारियों में राहुल 30 का आंकड़ा नहीं छू सके हैं.

6 साल से भारत का एक ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरा सपना, औसत के मामले में दिग्गजों को छोड़ा पीछे

कप्तान, कोच और सेलेक्टर ने नहीं की बात

इस खिलाड़ी की बदनसीबी साफ झलकती है. 4 पारियों के बाद इंजरी रिप्लेसमेंट तक में उन्हें नहीं खिलाया गया. यहां तक की कप्तान, कोच और सेलेक्टर ने उनसे इस बारे में बात भी नहीं की. तिहरा शतक जड़ने वाला यह खिलाड़ी आज भूला-भटका सितारा बन चुका है. वहीं, केएल राहुल जैसे फ्लॉप शो वाले खिलाड़ी अपने प्रदर्शन नहीं बल्कि किस्मत के बल पर आगे बढ़ रहे हैं.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Karun Nair, KL Rahul, Team india



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: