karan johar, बेटे के साथ मुकेश अंबानी की बहू ने करण जौहर की पार्टी में खींचा सबका ध्यान, लुक के सामने नहीं टिकी कोई हसीना – shloka mehta looks stylish in blue maxi dress kareena kapoor in denim outfit karan johar kids birthday party


फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर ने बॉलीवुड की बड़ी पार्टीज करने के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने अपने बच्चों यश और रूही के बर्थडे पर एक शानदार पार्टी रखी थी, जिसमें कई सेलेब्स से लेकर उनके क्लोज फ्रेंड्स और बड़े बिजनेस के बेटे-बहू भी पहुंचे थे। इस लैविश पार्टी में करीना कपूर खान, शिल्पा शेट्टी, फराह खान, मीरा राजपूत और शाहिद कपूर से लेकर अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता भी अपने बेटे पृथ्वी के साथ पहुंची थीं। जिनका लुक भले ही सिंपल था लेकिन लोगों को उनकी इसी सादगी ने घायल कर दिया। ब्लैक कलर की वनपीस ड्रेस में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। (फोटोज साभार – योगेन शाह)

मुकेश अंबानी की बहू का स्टाइलिश लुक

मुकेश अंबानी की बहू का स्टाइलिश लुक

मुकेश अंबानी की बड़ी बहू और आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता बेटे पृथ्वी अंबानी को लेकर करण जौहर की पार्टी में पहुंची थीं। जहां उन्होंने अपनी सादगी से सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली थी। नेवी ब्लू कलर की मैक्सी ड्रेस में उन्होंने खुद को इतने बेहतरीन तरह से स्टाइल किया था कि लुक सिंपल होने के बावजूद बढ़िया लग रहा था। उनके इस लुक के सामने बॉलीवुड हसीनाएं भी फीकी पड़ती दिखाई दे रही थीं।

सिंपल ड्रेस में जंच रही थीं श्लोका

सिंपल ड्रेस में जंच रही थीं श्लोका

श्लेका की इस मैक्सी ड्रेस में फ्रंट पर नेकलाइन एरिया पर थ्रेड एंब्रॉइडरी की गई थी। मल्टीकलर थ्रेड से उस पर फ्लोरल इंट्रीकेट कढ़ाई दिख रही थी, जो बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। इन रंगों का कॉम्बिनेशन इतना सुंदर था, जो ड्रेस को रिच बना रहा था। वहीं स्लीव्स को हाफ रखा गया था और कम्फर्ट का ध्यान रखते हुए उन्होंने अपने लिए फ्लोई ड्रेस चुनी थी।

इस आउटफिट के साथ श्लोका ने पैरों में मल्टीकलर स्लिप-ऑन सैंडल्स पहनी थी, स्लिंग बैग कैरी किया था। डायमंड ईयररिंग्स, वॉच और बैंगल्स के साथ फेस पर हल्का मेकअप लगाया हुआ था। बेटे पृथ्वी को श्लोका ने वाइट टी-शर्ट और चेक प्रिंट पैंट्स में तैयार किया था और वह बेहद ही क्यूट नजर आ रहे थे।

अरबपति कारोबारी की ये बेटी दिखती है बला की खूबसूरत, स्टाइल देखकर सेलेब्स भी हो जाते हैं दीवाने

इन सेलेब्स का दिखा कैजुअल लुक

इन सेलेब्स का दिखा कैजुअल लुक

बॉलीवुड सेलेब्स की बात करें, तो तस्वीर में आप देख सकते हैं कि शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ पहुंचे थे। मीरा जहां प्रिंटेड लॉन्ग टॉप और मैचिंग पैंट्स में स्टाइलिश लग रही थीं, तो वहीं शाहिद कपूर वाइट टी-शर्ट, ब्लैक डेनिम जींस और बूट्स में हैंडसम हंक बनकर पहुंचे थे।

तस्वीर में दूसरी तरफ करीना कपूर खान डेनिम जैकेट, शर्ट, मिडराइज लूज फिट डेनिम जींस और वाइट स्नीकर्स में तैमूर के साथ नजर आ रही हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: