मुकेश अंबानी की बहू का स्टाइलिश लुक

मुकेश अंबानी की बड़ी बहू और आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता बेटे पृथ्वी अंबानी को लेकर करण जौहर की पार्टी में पहुंची थीं। जहां उन्होंने अपनी सादगी से सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली थी। नेवी ब्लू कलर की मैक्सी ड्रेस में उन्होंने खुद को इतने बेहतरीन तरह से स्टाइल किया था कि लुक सिंपल होने के बावजूद बढ़िया लग रहा था। उनके इस लुक के सामने बॉलीवुड हसीनाएं भी फीकी पड़ती दिखाई दे रही थीं।
सिंपल ड्रेस में जंच रही थीं श्लोका

श्लेका की इस मैक्सी ड्रेस में फ्रंट पर नेकलाइन एरिया पर थ्रेड एंब्रॉइडरी की गई थी। मल्टीकलर थ्रेड से उस पर फ्लोरल इंट्रीकेट कढ़ाई दिख रही थी, जो बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। इन रंगों का कॉम्बिनेशन इतना सुंदर था, जो ड्रेस को रिच बना रहा था। वहीं स्लीव्स को हाफ रखा गया था और कम्फर्ट का ध्यान रखते हुए उन्होंने अपने लिए फ्लोई ड्रेस चुनी थी।
इस आउटफिट के साथ श्लोका ने पैरों में मल्टीकलर स्लिप-ऑन सैंडल्स पहनी थी, स्लिंग बैग कैरी किया था। डायमंड ईयररिंग्स, वॉच और बैंगल्स के साथ फेस पर हल्का मेकअप लगाया हुआ था। बेटे पृथ्वी को श्लोका ने वाइट टी-शर्ट और चेक प्रिंट पैंट्स में तैयार किया था और वह बेहद ही क्यूट नजर आ रहे थे।
अरबपति कारोबारी की ये बेटी दिखती है बला की खूबसूरत, स्टाइल देखकर सेलेब्स भी हो जाते हैं दीवाने
इन सेलेब्स का दिखा कैजुअल लुक

बॉलीवुड सेलेब्स की बात करें, तो तस्वीर में आप देख सकते हैं कि शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ पहुंचे थे। मीरा जहां प्रिंटेड लॉन्ग टॉप और मैचिंग पैंट्स में स्टाइलिश लग रही थीं, तो वहीं शाहिद कपूर वाइट टी-शर्ट, ब्लैक डेनिम जींस और बूट्स में हैंडसम हंक बनकर पहुंचे थे।
तस्वीर में दूसरी तरफ करीना कपूर खान डेनिम जैकेट, शर्ट, मिडराइज लूज फिट डेनिम जींस और वाइट स्नीकर्स में तैमूर के साथ नजर आ रही हैं।