kapil sharma, कपिल शर्मा ने मनाया बेटे का बर्थडे, तस्वीरों में सुंदर कपड़ों में बेटी अनायरा की क्यूटनेस पर उमड़ा लोगों का प्यार – kapil sharma daughter anayra looks cute in top skirt at trishaan birthday ginni chatrath


‘कॉमेडी किंग’ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की फैन फॉलोइंग सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब देखने को मिलती है। उनकी हर एक पोस्ट पर भी सेलेब्स और फैंस खूब प्यार बरसाते हैं। हाल ही में कपिल ने अपने बेटे त्रिशान का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं। इस बर्थडे पार्टी पर पूरे परिवार ने कस्टमाइज्ड पेप्पा पिग-थीम वाले आउटफिट्स पहने हुए थे। वहीं कपिल और गिन्नी की बड़ी बेटी अनायरा के लुक ने खास ध्यान खींचा। वह सुंदर कपड़ों में इतनी प्यारी लग रही थीं कि फैंस भी उनकी क्यूटनेस पर खूब प्यार उड़ेल रहे हैं।

कपिल ने मनाया अपने बेटे का थीम बर्थडे

कपिल ने मनाया अपने बेटे का थीम बर्थडे

कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे थीम पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके दोनों बच्चे बहुत ही क्यूट लग रहे हैं। पूरी फैमिली ‘पेप्पा पिग’ थीम वाले कलरफुल आउटफिट्स में दिख रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान कपिल के प्यारे बेटा और बेटी खींचते हुए दिखाई दिए। त्रिशान ने जहां पर्पल कलर के सुंदर कपड़े पहने थे, तो वहीं अनायरा फुल टी-शर्ट और जींस में प्यारी नजर आ रही थीं।

त्रिशान का स्टाइलिश अंदाज

त्रिशान का स्टाइलिश अंदाज

कपिल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेटे को किस करते हुए दिख रहे हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उनका बेटा ग्रीन कलर के चश्मे में कितना स्टाइलिश लग रहा है। ग्रीन और ब्राउन कलर की डंगरी और सफेद विंटर कैप में वह बेहद ही क्यूट दिख रहे थे। वहीं कपिल येलो कलर की पफर जैकेट में दिख रहे थे, जिसकी आस्तीन पर बनी ग्रीन कलर की पट्टी बेटे के कपड़ों से ट्यूनिंग कर रही थी।

अनायरा पर हद से ज्यादा प्यारा लुक

अनायरा पर हद से ज्यादा प्यारा लुक

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अनायरा अपने भाई को प्यार से पकड़े हुए हैं। दोनों का प्यार भरा बॉन्ड पहले ही हर किसी का दिल जीत रहा है, वहीं छोटी सी लॉन्ग स्कर्ट और टॉप में अनायरा का लुक बेहद प्यारा लग रहा था। पीले रंग के टॉप के साथ उन्होंने टायर डिटेल वाली सफेद रंग की स्कर्ट पहनी थी। जिसमें मल्टीकलर गोटा पट्टी को जोड़ा गया था। अनायरा के लुक में स्टाइल बढ़ाने के लिए सुंदर हेयर बैंड लगाया गया था। वहीं त्रिशान भी कुर्ता पैजामा में बेहद क्यूट दिख ऱहे थे।

हमेशा से दिखती हैं हद से ज्यादा क्यूट

हमेशा से दिखती हैं हद से ज्यादा क्यूट

अनायरा का अपनी दादी के साथ भी बहुत ही प्यारा बॉन्ड है। इस तस्वीर में वह बेबी पिंक कलर की छोटी सी फ्रॉक पहने हुए दिख रही हैं, जिसमें वह बहुत प्यारी लग रही हैं। खिलखिलाती दिख रही अनायरा की इस फ्रॉक पर सीक्वन वर्क और फ्रिल डिटेल थी, जो बच्चों की फ्रॉक में बहुत सुंदर लगती है। सिर पर उन्हें क्राउन पहनाया गया था। आप भी अपने बेबी के फर्स्ट बर्थडे पर उसे इस तरह से तैयार कर सकती हैं।

44 साल की शमिता शेट्टी हैं करोड़ों की मालकिन, सिंगल रहकर भी यूं जीती हैं ग्लैमरस लाइफ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: