
कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को ऑर्गेनिक खेती के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए कृषि विशेषज्ञों के साथ बैठक कर नीति बनाई जाएगी। मंत्री चंद्र कुमार ने सोमवार को नगरोटा सूरियां लोक निर्माण विश्रामगृह में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। कहा कि युवा पीढ़ी पारंपरिक खेती से पीछे हटती जा रही है, जबकि प्राकृतिक खेती को ऑर्गेनिक खेती से जोड़कर किसान आर्थिकी को सुधार सकता है। युवाओं को सरकारी नौकरियों की तरफ भागने की बजाए ऑर्गेनिक खेती कर अच्छी आय प्राप्त करनी चाहिए। किसानों को खेती की तरफ रुचि पैदा करने के लिए नीति बनाई जाएगी। अच्छी पैदावार के लिए उन्नत बीजों की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कृषि विभाग को आदेश दिए गए हैं कि किसानों को घरद्वार उत्तम बीज उपलब्ध करवाएं।
किसानों को तिलहन व दलहन की प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग के विशेषज्ञ किसानों की जमीन का मुआयना कर प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि पशुधन को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रत्येक पशुपालक परिवार से रोजाना दस लीटर दूध खरीदेगी। गाय का दूध 80 रुपये प्रति लीटर और भैंस का दूध 100 रुपये प्रति लीटर खरीदा जाएगा, ताकि प्रदेश में पशुपालकों की आय बढ़ाने के साथ डेयरी फार्मिंग को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेसहारा पशुओं को सहारा देने के लिए मंदिरों के साथ जोड़कर कारगर नीति बनाई जाएगी। प्रदेश के मंदिरों के नाम काफी खुली जमीन है और बेसहारा पशुओं को उस जमीन में आशियाने बनाकर सहारा प्रदान करने की योजना बनाई जा रही है। इस दौरान मंत्री चंद्र कुमार ने लोगों की समस्याओं को भी सुना।