Kajol denies daughter Nysa Devgan Plastic Surgery claim, revealed real reason of Nysa beauty


काजोल की बेटी नीसा देवगन भले ही फिल्मों से दूर हो, लेकिन यंग ऐज से ही वह लोगों का ध्यान अपनी ओर बटोरती हुई आई हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर प्राइवेट रहने के बावजूद इस स्टार किड की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहती हैं और लोग जमकर उन पर रिएक्शन देते हैं। हाल-फिलहाल के कुछ फोटोज देख कुछ लोग नीसा के लुक्स को लेकर सवाल उठाते दिखे। उन्होंने दावे किए कि काजोल की बेटी ने ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लेने के साथ ही प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। हालांकि, एक्ट्रेस ने खुद इन दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया और बताया कि आखिर कैसे नीसा इतनी स्टनिंग लगती हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@kajol, anitadongre)

इंटरव्यू में हुआ सवाल, तो काजोल ने दिया जवाब

इंटरव्यू में हुआ सवाल, तो काजोल ने दिया जवाब

एक इंटरव्यू में काजोल से नीसा के लुक को लेकर चल रही गॉसिप्स पर सवाल किया गया था। इस पर अदाकारा ने नाराजगी जाहिर करते हुए दावों को झूठा बताया। उन्होंने आगे शेयर किया कि नीसा इंटरनेट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और वह हेल्थ एंड ब्यूटी को लेकर सबकुछ जानती है। एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी बेटी हमेशा नए ब्यूटी अपडेट एंड हैक्स तलाशती रहती है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@kajol)

यूं रखती हैं स्किन का ख्याल

यूं रखती हैं स्किन का ख्याल

काजोल ने शेयर किया कि नीसा सप्ताह में तीन बार फेस मास्क लगाती है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी उन्हें भी ऐसा करने की सलाह देती है। इसी के साथ काजोल ने ये भी साझा किया कि नीसा अपने पिता की तरह ही फिटनेस फ्रीक है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@kajol, pexels)

नाश्ते में लेती हैं ये चीजें

नाश्ते में लेती हैं ये चीजें

अजय देवगन की लाडली अपनी डायट का काफी ख्याल रखती हैं। काजोल के मुताबिक, नीसा अपने दिन की शुरुआत दो ग्लास गर्म पानी पीने से करती हैं। वह नाश्ते में उबले हुए अंडे, ताजे फल और ओट्स खाती हैं। नीसा ये सुनिश्चित करती हैं कि वह फिट रहें और अच्छा खाएं, यही उनकी ग्लो करती त्वचा का राज भी है। (फोटो साभार: योगेन शाह, pexels)

स्किन कलर को लेकर बनती हैं निशाना

स्किन कलर को लेकर बनती हैं निशाना

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग अक्सर नीसा देवगन को उनके स्किन टोन के लिए निशाना बनाते हैं। साथ ही उनके फीचर्स और कपड़ों की चॉइस तक पर वे घटिया कॉमेंट्स करने से कतराते नहीं हैं। अजय भी अपनी बेटी के साथ होने वाले इस बर्ताव पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। वहीं काजोल ने एनबीटी को दिए इंटरव्यू में अपनी बेटी की तारीफ करते हुए कहा था कि ‘वो खूबसूरत और अट्रैक्टिव है, तो कैमरा भी उसका पीछा करते हैं।’ (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@anitadongre,योगेन शाह)

ये भी पढ़ें: 47 की उम्र में काजोल ने शेयर किया अपना ऐंटी-एजिंग रूटीन, जिससे अब तक नहीं आईं उनके चेहरे पर झुर्रियां

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: