
Job Tips
– फोटो : Istock
विस्तार
जम्मू के तोफ शेरखानियां में 11 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें 414 कंपनियां 785 युवाओं का नौकरी के लिए चयन करेंगी। इस मेले में प्रदेश के कॉलेजों, विश्वविद्यालयों समेत अन्य तकनीकी प्रशिक्षण संस्थानों के छात्र भाग लेंगे। उनकी कुशलता और डिग्री के मुताबिक कंपनियां चयन करेंगी। प्रदेश के रोजगार, श्रम निदेशालय ने एक पोर्टल भी बनाया है।
इसमें नौकरी खोजने वाले युवा पंजीकरण करवा सकते हैं। फिलहाल अभी पोर्टल पर आठ लाख युवाओं ने पंजीकरण करवाया है। जम्मू विश्वविद्यालय के वीसी प्रोफेसर उमेश राय ने रोजगार विभाग के निदेशक के साथ छात्रों को रोजगार देने की बातचीत की है। अब जम्मू विश्वविद्यालय और उसके अधीन कॉलेजों के छात्र भी इस मेले के भागीदार होंगे। क्लस्टर विश्वविद्यालय जम्मू भी प्रेरक व्याख्यान देकर छात्रों को रोजगार के लिए तैयार कर रहा है।