संवाद न्यूज एजेंसी
अखनूर। सुंगल मोड़ पर सौ बेड के नवनिर्मित अस्पताल में एक मार्च से नई ओपीडी शुरू करने की तैयारी की गई है। स्वास्थ्य निदेशक ने नए अस्पताल में शिफ्ट होने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
वीरवार को स्वास्थ्य निदेशक ने अखनूर का दौरा कर नवनिर्मित अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान आदेश जारी किया कि नए अस्पताल में ओपीडी शुरू की जाए। बीएमओ डाॅ. मोहम्मद सलीम खान ने शनिवार को एक आदेश जारी करके अस्पताल की सोमवार से सभी यूनिट का समान, ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य चीजों की सूची बना कर शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। 22 फरवरी को शिफ्ट करने की समय सीमा निर्धारित की गई है। सोमवार को दो यूनिट का समान शिफ्ट किया जाना है। नए अस्पताल का तीन माह पहले स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ऑनलाइन उद्घाटन किया गया था।
2012-13 में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शाम लाल शर्मा ने 26 करोड़ की लागत से आधुनिक सौ बेड की इमारत का निर्माण कार्य शुरू कराया था। इसमें ओपीडी, ऑपरेशन थियेटर, ब्लड बैंक और पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। वहीं डॉक्टर और पैरा मेडिकल कर्मचारियों के लिए रिहायशी इमारत भी बनाई गई है। नवनिर्मित अस्पताल में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
अस्पताल में अधिकतर ओपीडी और ऑपरेशन शिफ्ट होने पर डॉक्टरों, पैरा मेडिकल कर्मचारियों और मरीजों काफी सुविधाएं मिलेंगी, मगर इमारत का उद्घाटन छह माह से नहीं होने पर मरीजों को आधुनिक सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा था।
स्वास्थ्य निदेशक के निर्देश पर नवनिर्मित अस्पताल का मरम्मत कार्य खत्म करने और पुराने अस्पताल की सभी यूनिट 22 फरवरी तक शिफ्ट करने का आदेश है। इसके बाद ओपीडी शुरू हो गई।
-डाॅ. मोहम्मद सलीम खान, बीएमओ